O Romeo Trailer Launch: अनारकली सूट में तृप्ति डिमरी की कातिलाना अदाएं, शाहिद कपूर संग दिया शानदार पोज

O Romeo Trailer Launch 'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने खूबसूरत लुक से फैंस का दिल चुरा लिया हैं। वहीं एक्टर शाहिद कपूर की मौजूदगी ने इवेंट को खास बना दिया है।

Updated On 2026-01-22 13:37:00 IST

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Image: File Photo) 

O Romeo Trailer Launch: 'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपनी अदाओं से फैंस का दिल चुरा लिया है। सफेद रंग के खूबसूरत अनारकली सूट में तृप्ति किसी परी से कम नहीं लग रहीं हैं। वहीं उनके साथ एक्टर शाहिद कपूर भी शानदार पोज देते हुए नजर आए हैं।


तृप्ति डिमरी की हेयरस्टाइल कैसी है

इस आउटफिट के साथ तृप्ति डिमरी ने बालों को खुला छोड़ा है, जिससे उनका लुक खूबसूरत लग रहा है। वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है। इसके अलावा कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स पहने हुए हैं।

शाहिद कपूर के साथ पोज देती हुईं तृप्ति

'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च में तृप्ति डिमरी के साथ शाहिद कपूर भी मौजूद हैं। कैमरों के सामने दोनों की बॉन्डिंग, और कॉन्फिडेंस दिखाई दे रहा है। वहीं शाहिद कपूर का चार्म, और तृप्ति की खूबसूरती ने इस इवेंट को खास बना दिया है।

‘ओ रोमियो’ को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट

‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। खास बात यह है कि यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, यानी वैलेंटाइन वीक में दर्शकों को रोमांस, और ड्रामा का फुल डोज मिलने वाला है।

क्यों चर्चा में है तृप्ति का यह लुक?

एक तरफ जहां रेड कार्पेट और इवेंट में अक्सर बोल्ड लुक देखने को मिलते हैं, वहीं तृप्ति का ट्रेडिशनल लुक देखकर फैंस हैरान हैं। इसलिए उनकी ये अदाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्टर शाहिद कपूर ब्लैक कोट सूट में कूल और स्मार्ट लग रहे हैं। उनके डैशिंग स्टाइल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च में तृप्ति डिमरी का सफेद अनारकली सूट छाया हुआ है। इसके अलावा शाहिद कपूर की मौजूदगी, और फिल्म की रिलीज डेट ने इस इवेंट को यादगार बना दिया है।

Tags:    

Similar News