Viral Video: एक घंटे के इंतजार से झल्लाए नाना पाटेकर, गुस्से में 'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च छोड़कर निकले
फिल्म ओ रोमियो के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता नाना पाटेकर नाराज हो गए। बताया जा रहा है कि इवेंट के दौरान स्टार कास्ट के देरी से आने की वजह से नाना पाटेकर को एक घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा जिसे बाद वह इवेंट छोड़कर चले गए।
'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नाराज हुए नाना पाटेकर
Nana Patekar Video: मुंबई में बुधवार को अगामी फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित हुआ। इस दौरान उस वक्त हलचल मच गई, जब दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर नाराज़ होकर कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। समय के पाबंद माने जाने वाले नाना अपने सत वक्त पर वेन्यू पहुंच गए थे, लेकिन को-स्टार्स के देरी से आने के कारण उन्हें लगभग एक घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा।
इवेंट में देरी से पहुंचे स्टार्स, नाराज हुए नाना पाटेकर
बताया जा रहा है कि नाना पाटेकर दोपहर 12 बजे मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में आयोजित इस इवेंट में पहुंच चुके थे, जहां मीडिया भी मौजूद थी। जब तय समय तक फिल्म के अन्य कलाकार नहीं पहुंचे, तो नाना नाराज़ हो गए। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में उन्हें ऑडिटोरियम से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वे अपनी घड़ी की ओर इशारा करते हुए आयोजकों से कुछ कहते नजर आते हैं और उन्हें रोकने की कोशिशों के बावजूद लिफ्ट की ओर बढ़ जाते हैं। एक अन्य क्लिप में वे साफ तौर पर ‘ना’ का इशारा करते दिखाई देते हैं।
नाना के जाने के बाद कार्यक्रम में मौजूद निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि नाना ने जाते समय कहा, “एक घंटा मुझे इंतज़ार करवाया, मैं जा रहा हूं।” मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, फिल्म के मुख्य कलाकार शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी करीब 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तब तक नाना पाटेकर वहां से जा चुके थे।
'ओ रोमियो' के बारे में
फिल्म ओ रोमियो की बात करें तो मेकर्स के अनुसार यह एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में शाहिद कपूर एक इंटेंस, इमोशनल और दमदार किरदार में नजर आएंगे। नाना पाटेकर, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा फिल्म में अविनाश तिवारी, दिशा पटानी, फरीदा जलाल, अरुणा ईरानी, विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया (स्पेशल अपीयरेंस) जैसे कई मजबूत कलाकार शामिल हैं।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ओ रोमियो 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।