Dhurandhar on OTT: इंतजार खत्म! घर बैठे देखें रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की 'धुरंधर'; जानिए कब और कहां
आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर आखिरकार ओटीटी प्लटेफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो यहां जानिए कब और कहां देखें ये फिल्म।
dhurandhar OTT release date
Dhurandhar OTT Release date: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के सिर्फ डेढ़ महीने में ही कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखाया और भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, संजय दत्त और आर. माधवन की उपस्थिति में बनी यह फिल्म दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुई। अब जैसे ही फैंस बेसब्री से 'धुरंधर 2' का इंतजार कर रहे हैं, एक सवाल अक्सर पूछा जा रहा है- 'धुरंधर' अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब उपलब्ध होगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग दो महीने के ब्लॉकबस्टर थिएट्रिकल रन के बाद धुरंधर 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, “धुरंधर की डिजिटल राइट्स डील को हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी और प्रॉफिट वाली डील में से एक बताया जा रहा है। नेटफ्लिक्स ने धुरंधर 1 और आने वाली धुरंधर 2 दोनों की OTT राइट्स के लिए कुल ₹130 करोड़ का करार किया है।”
'धुरंधर 2' की रिलीज डेट
जहां धुरंधर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी, वहीं धुरंधर 2 19 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह का परिवर्तन जसकीरत सिंह रंगी से हम्ज़ा अली मजारि के किरदार में और उनके नए राजा बनने की कहानी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही अक्षय खन्ना यानी रहमान डकैत का बैकस्टोरी भी फ्लैशबैक के जरिए दर्शकों को देखने को मिलेगा।
'धुरंधर 2' का मुकाबला वर्ष 2026 की दूसरी बड़ी फिल्म, रॉकिंग स्टार यश की 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोउन-अप्स' से होने वाला है।