Tejasswi Prakash: नीले को-ऑर्ड सेट में तेजस्वी प्रकाश का बेहतरीन लुक, आंखों ने चुरा लिया फैंस का दिल

Tejasswi Prakash: नीले को-ऑर्ड सेट में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का लुक काफी खूबसूरत लग रहा हैं। इसके अलावा उनकी आंखों ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

Updated On 2026-01-21 20:00:00 IST

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Image: varindertchawla)

Tejasswi Prakash: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट हो या वेस्टर्न लुक, तेजस्वी हर स्टाइल को बेहद खूबसूरती से कैरी करती हैं। हाल ही में उनका एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वह नीले रंग के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नीले को-ऑर्ड सेट के साथ दिखा परफेक्ट स्टाइल

नीले रंग के खूबसूरत को-ऑर्ड सेट में ट्यूब टॉप और बॉटम दोनों का रंग एक-दूसरे के साथ मैच कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने नीले रंग का कोट भी पहना हुआ है। इतना ही नहीं एक स्कार्फ दुपट्टे की तरह गले में बांधा हुआ है।

बता दें, स्कार्फ वाला दुपट्टा आजकल काफी ट्रेंड में है, और तेजस्वी ने इसे बेहद स्मार्ट तरीके से पहना हुआ है। यह उन लड़कियों के लिए एक अच्छा बिकल्प है, जो अपने को-ऑर्ड सेट को थोड़ा ट्रेडिशनल बनाना चाहती हैं।

मैचिंग इयररिंग पहने हुए हैं

एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने हुए हैं, जो पूरे लुक को सुंदर बना रहे हैं। तेजस्वी ने ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने की जगह सिर्फ इयररिंग्स से अपने लुक को स्टाइल किया है। यह स्टाइलिंग उन लोगों के लिए एक अच्छा उदाहरण है, जो सिंपल एक्सेसरीज के साथ भी खूबसूरत दिखना चाहते हैं।

ब्राउन लिपस्टिक लगाई है

तेजस्वी प्रकाश के मेकअप की बात करें, तो उन्होंने इस आउटफिट के साथ ब्राउन लिपस्टिक का चुनाव किया है। वहीं उनकी खूबसूरत आंखों ने फैंस का दिल चुरा लिया है। यानी उनका मेकअप लुक देखकर फैंस तारीफ कर रहे हैं।

ऑफिस पार्टी के लिए परफेक्ट लुक

अगर आप ऑफिस पार्टी, कैजुअल फंक्शन या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए खूबसूरत आउटफिट खोज रही हैं, तो तेजस्वी प्रकाश के इस नीले को-ऑर्ड सेट को ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा यह लुक उन महिलाओं के लिए खास है, जो कम्फर्ट के साथ स्टाइल चाहती हैं।

Tags:    

Similar News

'फिर से हिंदू बन जाओ, फिल्में मिलने लगेंगी': अनूप जलोटा ने एआर रहमान को काम न मिलने पर दे डाली सलाह, देखें Viral Video