O Romeo का ट्रेलर रिलीज: शाहिद कपूर का अब तक का सबसे इंटेंस अवतार, गैंगस्टर बन उड़ाए होश
विशाल भारद्वाज की वापसी वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इसमें शाहिद कपूर एक खतरनाक गैंगस्टर उस्तारा के रूप में नजर आते हैं। ट्रेलर में रोमांस, गाने-नाच और हिंसा का अनोखा मिश्रण दिखाया गया है।
O romeo Trailer
O Romeo Trailer: निर्देशक विशाल भारद्वाज ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। उनकी नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें शाहिद कपूर एक बेरहम गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो प्यार, जुनून और हिंसा के बीच झूलता दिखाई देता है।
फिल्म में शाहिद का किरदार उस्तारा नाम के एक अपराधी का है, जो तृप्ति डिमरी के किरदार से दीवानगी की हद तक मोहब्बत करता है। तृप्ति एक ऐसी महिला के रोल में हैं जो बदले की आग में जल रही है और उस्तारा से एक सुपारी किलिंग के लिए संपर्क करती है। लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब उस्तारा उसे सिर्फ शरीर नहीं, उसकी “रूह” चाहने की बात करता है।
रौंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर
ट्रेलर में मुंबई की अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया को दिखाया गया है, जहां एक तरफ रंगीन गाने और जबरदस्त डांस सीक्वेंस हैं, तो दूसरी तरफ खून, हिंसा और बेरहमी से भरे सीन। विशाल भारद्वाज की पहचान रहे उनके खास सिनेमैटिक टच और डार्क टोन ट्रेलर में साफ झलकते हैं।
ट्रेलर इस सवाल को भी छूता है कि क्या फिल्म कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तारा से प्रेरित है, जिसने कभी दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मोर्चा खोला था। हालांकि मेकर्स ने साफ किया है कि फिल्म किसी एक व्यक्ति पर आधारित नहीं है, बावजूद इसके शाहिद के किरदार का नाम उस्तारा होना चर्चा का विषय बन गया है।
फिल्म में नाना पाटेकर एक सख्त पुलिस अफसर के रूप में नजर आते हैं, जो शाहिद के किरदार के लिए एक मजबूत चुनौती बनते हैं। वहीं अविनाश तिवारी का एक रहस्यमय सीन, जिसमें वह बैल से जूझते दिखते हैं, दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ाता है। ट्रेलर में यह साफ संकेत मिलता है कि उस्तारा को आखिरकार यह एहसास होता है कि हिंसा ही उसकी असली पहचान है।
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल, अरुणा ईरानी, विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया (स्पेशल अपीयरेंस) जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म 13 फरवरी 2026, यानी वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।