Aamir Khan GF: आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी संग उठाने जा रहे बड़ा कदम, शादी को लेकर दिया बड़ा बयान

आमिर खान और गौरी स्प्रैट लगभग 2 साल से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। अब आमिर इस रिश्ते को नया मोड़ देने जा रहे हैं। उन्होंने गर्लफ्रेंड के साथ शादी पर बड़ा बयान दिया।

Updated On 2026-01-22 14:40:00 IST

आमिर खान और गौरी स्प्रैट लगभग 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

Aamir Khan GF: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। करीब दो साल से डेट कर रहे आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट अब अपने रिश्ते को एक नया मुकाम देने जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जल्द ही साथ रहने के लिए एक नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं, जो आमिर के परिवार के घर से ज्यादा दूर नहीं है।

जानिए क्या है आमिर का प्लान

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में आमिर खान ने इस फैसले पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह सब उनकी प्रोडक्शन फिल्म हैप्पी पटेल की रिलीज़ के बीच हो रहा है, जिस वजह से ज़िंदगी थोड़ी अफरातफरी भरी हो गई है। आमिर ने कहा, “गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं। हम एक कमिटेड स्पेस में हैं और पार्टनर्स की तरह साथ हैं।”

शादी को लेकर सवाल पूछे जाने पर आमिर ने बेहद निजी और भावुक जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मेरे दिल में तो मैं पहले से ही गौरी से शादीशुदा हूं। अब इसे ऑफिशियल रूप देना है या नहीं, यह हम वक्त के साथ तय करेंगे।”

करीब 2 साल से गौरी को डेट कर रहे आमिर

गौरतलब है कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर सार्वजनिक रूप से गौरी स्प्रैट को अपनी पार्टनर के तौर पर मीडिया से मिलवाया था। इसके बाद दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें गौरी को आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ भी देखा गया। इससे यह साफ हुआ कि गौरी अब आमिर के परिवार का अहम हिस्सा बन चुकी हैं।

दिलचस्प बात यह है कि आमिर और गौरी की पहली मुलाकात करीब 25 साल पहले हुई थी, लेकिन उस वक्त दोनों संपर्क में नहीं रह पाए। दो साल पहले आमिर की कज़िन नुजहत की वजह से उनकी दोबारा मुलाकात हुई और यहीं से उनकी प्रेम कहानी ने नया मोड़ लिया।

आमिर खान का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान हाल ही में हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस में कैमियो करते नज़र आए थे, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है। आने वाले समय में आमिर अपनी अगली प्रोडक्शन फिल्म एक दिन को लेकर व्यस्त हैं, जिसमें उनके बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

Tags:    

Similar News