Viral Video: नीसा ने मां काजोल को किया कॉपी, ऑरी बने आइकॉनिक रेखा, दोनों के फोटोशूट ने मचाया धमाल
हैलोवीन 2025 के मौके पर नीसा देवगन और ऑरी ने एक खास अंदाज में सबका ध्यान खींच लिया। दोनों ने 1996 में काजोल और रेखा के मशहूर फोटोशूट को दोबारा रिक्रिएट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
निसा देवगन और ऑरी ने रिक्रिएट किया काजोल-रेखा का 1996 का आइकॉनिक फोटोशूट
Orry Viral Video: बॉलीवुड पार्टीज़ में सबसे ध्यान खींचने वाले ऑरी यानी ओरहान अवत्रमणी इंटरनेट पर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। उनके वीडियोज़ और कंटेंट क्रिएशन सोशल मीडिया और जेन-जी वाली नई पीढ़ी के बीच काफी पॉपुलर है। अब हाल ही में उन्होंने अभिनेत्री काजोल की बेटी निसा के साथ एक कौलेबोरेशन वाला वीडियो बनाया है जिसमें दोनों रेखा और काजोल के 1996 के आइकॉनिक फोटोशूट को रीक्रिएट करते दिख रहे हैं।
निसा देवगन और ओरी ने हैलोवीन के मौके पर ये खास अंदाज फैंस को दिखाया जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
काजोल-रेखा बने निसा और ऑरी
निसा ने अपनी मां काजोल के लुक को कॉपी किया, जबकि ऑरी ने दिग्गज अभिनेत्री रेखा की झलक पेश की। दोनों ने ओरिजिनल फोटोशूट की डिटेल्स पर खास ध्यान दिया जैसे- पोज़, एक्सप्रेशन और फैशन स्टाइल को लगभग हूबहू रीक्रिएट किया।
शूट के बीटीएस की एक झलक वीडियो में दिखती है जिसमें ऑरी कहते हैं, “हम अपने पसंदीदा लोगों से इन्सपायर एक मजेदार हैलोवीन शूट कर रहे हैं।” निसा मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, “मेरी इंस्पिरेशन मेरी मां (काजोल) हैं,” जिस पर ऑरी कहते हैं, “और मेरी हैं मां- रेखा।”
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
ये वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। फैंस और सेलेब्रिटीज दोनों ने इस जोड़ी की तारीफों के पुल बांध दिए। मलाइका अरोड़ा ने पोस्ट पर कमेंट किया- “बेहद प्यारा”, वहीं सिंगर कनिका कपूर ने इसे अपनी “फेवरेट कोलैब” बताया।
फैंस भी पीछे नहीं रहे। एक यूज़र ने लिखा, “अगली पीढ़ी के काजोल और करण जौहर।' दूसरे ने लिखा- ऑरी की अपनी ही अलग दुनिया है। कई फैंस ने दोनों के इस आइडिया की खूब तारीफ की।
ऑरी का रेखा से खास जुड़ाव
दिलचस्प बात यह है कि कुछ समय पहले ऑरी ने एक पार्टी में रेखा के साथ वीडियो साझा किया था, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री ने उनके आउटफिट पर बना हार्ट-शेप डिज़ाइन नोटिस करते हुए मुस्कुरा कर रिएक्ट किया था।
यह पहली बार नहीं है जब दोनों ने साथ मिलकर सोशल मीडिया पर हलचल मचाई हो। कुछ दिन पहले उन्होंने ‘पहला तू दुजा तू’ गाने पर अजय देवगन के डांस स्टेप को रिक्रिएट किया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।