Anupama Spoiler: राही और माही में किसको चुनेगी अनुपमा? अंश के बर्थडे में होगा जबरदस्त धमाका

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही अनुपमा से पूछेगी कि अगर आपको मेरे और माही में से किसी एक चुनना पड़ेगा, तो आप किसी चुनेंगी। तब अनुपमा परेशान होकर माही का नाम ले लेगी।

Updated On 2024-12-02 12:23:00 IST
Anupama TV Show

Anupama Spolier 2 Dec: टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि राही जब खाना खा रही होती है। तब बा उसे खाना परोसती हैं और ये देखकर माही भड़क जाती है। इस वजह से राही और माही में बहस हो जाती है और राही गुस्से में माही को धक्का दे देती है।  

राही और माही में किसको चुनेगी अनुपमा!
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा आकर माही का सर्पोट करेगी। लेकिन ये सब देखकर राही का काफी ज्यादा इमोशनल जाएगी। तब राही अनुपमा से पूछेगी कि अगर आपको राही और माही में से किसी एक चुनना पड़ेगा, तो आप किसी चुनेंगी। शाह परिवार के लोग भी राही की बातों का जबाव मांगने लगेंगे। तब अनुपमा काफी परेशान होकर माही का नाम ले लेगी और अनुपमा की इस बात को सुनकर माही पूरी तरह टूट जाएगी। हालांकि, अनुपमा राही को समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन राही बोल देगी कि मुझे अब सफाई नहीं चाहिए। 

राही को आएगी पॉप्स की याद 
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि प्रेम बांसुरी बजाएगा और उसकी बांसुरी सुनकर राही को अपने पॉप्स यानी अनुज की याद आ जाएगी। फिर वो प्रेम के पास जाएगी और उससे वापस बांसुरी बजाने की रिक्वेस्ट करेगी। इतना ही नहीं, राही प्रेम के सामने अपना दर्द बयां करेगी और उससे उसका साथ मांगेगी। इसके बाद दोनों अंश के बर्थडे में जाएंगे। माही दोनों यूं साथ देखकर हैरान होगी। 

ये भी पढ़ें- अनु की रसोई' के लिए नए रूल्स बनाएंगी राही, बेटी पर भड़केगी अनुपमा

देर रात अंश का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे शाह परिवार 

टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि सब लोग अंश का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। तभी अनुपमा बैग लेकर कहीं जाने लगेगी। तोषू-पाखी और बाकी लोग उससे जानने की कोशिश करेगी। लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताएगी। बस इतना बोलेगी कि अगर जरूरी नहीं होता, तो नहीं जाती है। तब राही भी बोल देगी आपको मेरी वजह से घर छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है। 

Similar News