Viral Video: मुंबई में राम मंदिर की सीढ़ियों पर पोंछा लगाते दिखे जैकी श्रॉफ, फैंस ने की जमकर तारीफ

हाल ही में जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बड़े ही सादगी से राम मंदिर की सीढ़ियों पर पोंछा लगाते दिख रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-01-16 17:55:00 IST
जैकी श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो मंदिर की सीढ़ियों पर पोंछा लगाते दिख रहे हैं।

Jackie Shroff Mops Floor of Temple: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अक्सर सोशल इवेंट्स पर देखे जाते हैं। कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर पब्लिक अवेयरनेस के मैसेजेस देते हुए भी देखा जाता है। जैकी श्रॉफ हमेशा अपने एवरग्रीन स्टाइल के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पब्लिक प्लेस पर पोंछा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

जैकी श्रॉफ ने किए मुंबई के राम मंदिर के दर्शन
हाल ही में जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बड़े ही सादगी से मंदिर की सीढ़ियों पर पोंछा लगाते दिख रहे हैं। जैकी श्रॉफ का ये वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं बल्कि मुंबई शहर के पुराने राम मंदिर का है, जहां एक्टर हाल ही में दर्शन के लिए पहुंचे थे। 

सीढियों पर लगाया पोंछा
जैकी की ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर जैकी श्रॉफ व्हाइट शर्ट के साथ बेज कलर का पेंट पहने हुए दिख रहे हैं साथ ही उन्होंने सिर पर एक टोपी भी लगाई है। वीडियो में जैकी राम मंदिर की सीढ़ियों को पोछे से रगड़-रगड़कर साफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल हुआ जैकी का वीडियो
जैकी श्रॉफ का ये वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर हर कोई एक्टर के काम की तारीफ करने से रुक नहीं रहा है। इंस्टाग्राम पर आए वीडियो में लोग तरह तरह के कमेंट्स कर एक्टक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया-  'जो इंसान जीरो से हीरो बना है वो अपनी अहमियत हमेशा समझता है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'जग्गू दादा हार्डवर्किंग हैं। तो वहीं कई यूज़र्स ने जैकी के इस काम की तारीफ की और उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति बताया। 

Tags:    

Similar News