सुनील पाल किडनैपिंग केस: मेरठ पुलिस ने 5 फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया

Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस में मेरठ पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है लेकिन अब भी 5 आरोपी फरार हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

Updated On 2024-12-21 14:33:00 IST
सुनील पाल के अपहरण मामले में 5 आरोपी फरार हैं।

Sunil Pal Kidnapping Case: मशहूर कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। मंगलवार को मेरठ पुलिस ने सुनील पाल के कथित अपहरण मामले में फरार 5 आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। मामले में मुख्य आरोपी लवी पाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश तेजी से हो रही है। 

‘पीटीआई-भाषा’ के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने बताया है कि आरोपियों में लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु, आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र, शिवा, अंकित उर्फ पहाड़ी और शुभम शामिल हैं जो फिलहाल फरार हैं।

ये भी पढ़ें- Sunil Pal: 'इवेंट के नाम पर किया किडनैप, 20 लाख की फिरौती मांगी', सुनील पाल ने अपहरण की सुनाई आपबीती

एसएसपी ने कहा- "सभी पांचों फरार आरोपियों को वॉन्टेड घोषित कर दिया गया है, और उनका पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जगह-जगह लगातार  छापेमारी कर रही है। इस मामले में पहले ही अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है।"

शो के नाम पर हुए थे किडनैप
बता दें, 2 दिसंबर को सुनील पाल को एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के नाम पर आमंत्रित किया गया था। जब वह पहुंचे तो दिल्ली-मेरठ हाईवे से उनका कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा और करीब 8 लाख रुपए की फिरौती वसूलने के बाद उन्हें छोड़ा था।

ये भी पढ़ें- Bollywood: 'वेलकम' एक्टर मुश्ताक खान हुए किडनैप, 12 घंटे तक बंदी बनाकर रखा गया

इसके बाद, सुनील की पत्नी सरिता ने मुंबई में एक जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसे बाद में मेरठ के लालकुर्ती पुलिस स्टेशन में ट्रांस्फर कर दिया गया। जिसके बाद मेरठ की पुलिस ने दावों की जांच शुरू की। वहीं इस मामले में पुलिस के तुरंत एक्शन पर सुनील पाल ने यूपी पुलिस, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पर सराहना की थी।  

Similar News