'पहले तेरे मम्मी-पापा, फिर हम': जहीर संग तलाक के भद्दे कमेंट पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, ट्रोलर को लताड़ा

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने एक ऑनलाइन ट्रोल को करारा जवाब दिया है जिसने कमेंट किया था कि एक्ट्रेस का उनके पति जहीर इकबाल से जल्द तलाक हो जाएगा। एक्ट्रेस ने गुस्से में ट्रोल को खूब लताड़ा।

Updated On 2025-04-17 17:47:00 IST
सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ 2024 में इंटरफेथ मैरिज की थी।

Sonakshi Sinha reacts on Trolling:  जून 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी रचाई थी। ​​7 साल तक डेटिंग करने और अपनी लव स्टोरी को फैंस से छिपाकर रखने के बाद, लव बर्ड्स ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपने परिवार और करीबियों के बीच शादी की थी। हालांकि इंटरफेथ मरिज के कारण कपल को काफी ट्रोल किया जाता है। इसी बीच एक यूजर ने सोनाक्षी-जहीर को ट्रोल किया था जिसका कमेंट देख एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क उठीं और तुरंत उसे लताड़ लगा दी।

सोनाक्षी ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब
दरअसल हाल ही में एक फैन-मेड इंस्टाग्राम रील वायरल हुई थी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ बिताए गए मनमोहक पलों की क्लिप्स थीं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- "अगर आपका आदमी आपके प्रति इतना जुनूनी नहीं है तो शादी मत करो।" इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्यार बरसाया तो कुछ ने भद्दी ट्रोलिंग भी की। एक यूजर ने लिखा, "तुम्हारा तलाक बहुत ही करीब है।" इस कमेंट को देख सोनाक्षी आगबबूला हो गईं और तुरंत ही ट्रोल को करारा जवाब देते हुए लिखा- पहले तेरे मम्मी पापा करेंगे फिर हम...पक्का वादा!"

ये भी पढ़ें- Viral Video: सलमान खान ने बच्चों को गिफ्ट की साइकिल; दरियादिली देख फैंस बोले- 'भाईजान दिल से सिकंदर'

सोनाक्षी का जवाब अब काफी वायरल है और लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं। एक ओर जहां सेलिब्रिटीज ट्रोलिंग को इग्नोर करते हैं, वहीं सोनाक्षी का ये जवाब फैंस को पसंद आ रहा है। एक यूजर ने एक्ट्रेस के कमेंट पर लिखा- "करवा ली अपनी बेज़्जती। सही जवाब दिया सोना ने।"

तो वहीं अन्य यूजर्स कपल की तारीफ में लिख रहे हैं- "आजकल लोग खुश कपल्स को देखकर दुखी हो जाते हैं," जबकि दूसरे ने कहा, "सच कहूं तो सोना और ज़हीर इंडस्ट्री में सबसे खुश कपल दिखते हैं।

Similar News