Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा ने खास अंदाज में फ्लॉन्ट की अपने हाथों की मेहंदी, कैमरे के सामने इठलाती-मुस्कुराती दिखीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज यानी 23 जून को एक-दूजे के होने जा रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें एक्ट्रेस अपने हाथों की मेहंदी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। 

Updated On 2024-06-23 09:59:00 IST
Sonakshi Sinha Wedding

Sonakshi Sinha Wedding: बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज यानी 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वहीं बीते दिन लवबर्ड्स की मेहंदी और हल्दी सेरमनी रखी गई थी। जिसकी कुछ झलकियां भी सामने आ चुकी हैं। हालांकि, इन सब में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें एक्ट्रेस अपने हाथों की मेहंदी को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। 

कैमर के सामने इठलाती दिखीं सोनाक्षी सिन्हा
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनाक्षी  सिन्हा अपने घर के अंदर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस बीच उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के पीछे उनकी मां पूनम सिन्हा भी नजर आ रही हैं। वहीं जैसे ही सोनाक्षी की नजर कैमरे पर पड़ती है, तो वो इठलाती, मुस्कुराती हुईं विक्ट्री का सिंबल दिखाते हुए अपने हाथ में रची मेंहदी को फ्लॉन्ट करने लग जाती हैं। इस दौरान सोनाक्षी काफी खुश दिख रही हैं और उनके चेहरे पर वेडिंग वाला ग्लो भी साफ दिख रहा है। 

सोनाक्षी-जहीर की लव स्टोरी 
इसके अलावा सोनाक्षी-जहीर की मेहंदी की कई तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें कपल परिवार के लोग और दोस्तो के साथ पोज देते हुए नजर आए थे।आपको बता दें, सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। जिसके बाद पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि, इस कपल ने हमेशा अपने रिश्ते को काफी सीक्रेट रखा है, लेकिन इनकी पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया पोस्ट की लव स्टोरी बयां करती रही हैं। वहीं लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद अब फाइनली ये कपल 23 जून को एक-दूजे के होने जा रहे हैं। 

Similar News