Smriti Irani: स्मृति ईरानी को ऑफर हुई थी आमिर खान की 'दिल चाहता है' फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले टीवी जगत की सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म 'दिल चाहता है' में लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। क्या वजह थी, आइए जानते हैं।

Updated On 2024-04-06 13:48:00 IST
स्मृति ईरानी को ऑफर हुई थी आमिर खान की 'दिल चाहता है' फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना

Smriti Irani once Offered Dil Chahta Hai movie: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) राजनीति में आने से पहले टीवी इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं। उन्हें एकता कपूर के मशहूर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से खूब पॉपुलैरिटी मिली। इस शो से उन्हें घर-घर में खूब पहचान मिली और आज वह इंडस्ट्री छोड़कर पॉलिटिक्स में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं।

'दिल चाहता है' में लीड रोल हुआ था ऑफर
हाल ही में पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ने खुलासा किया है कि उन्हें एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उस वक्त उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। ये फिल्म और कोई नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'दिल चाहता है' थी। स्मृति ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें 'दिल चाहता है' में मेन लीड का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। 

'पान मसाला एड ठुकराए'
'ब्रूट इंडिया' को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा- "मैंने अपने अभिनय के करियर के दौरान कई बड़े अवसर जानबूझकर छोड़े, वो भी तब जब मैं पीक पर थी। तब मैंने सोचा थी कि कभी कोई पान मसाला ऐड नहीं करूंगी, कोई अंडरगारमेंट के एड नहीं करूंगी... शादियों में या उद्घाटनों में नहीं जाऊंगी। जाहिर है इसमें बहुत पैसे मिलते, लेकिन ये मेरे सिद्धातों में नहीं थे।"

इसलिए रिजेक्ट की थी 'दिल चाहता है'
उन्होंगे आगे कहा कि उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां भी थीं। वो नहीं चाहती थीं कि वो कुछ ऐसा कर दें कि परिवारवालों या जानने वालों की बेज्जती हो जाए। उन्होंने कहा- "सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम करने के महज 3 महीने के अंदर ही मेरे पास फिल्मों में लीड ऑफर्स की लाइन लग गई। उनमें से एक फिल्म थी 'दिल चाहता है', जिसके ऑडिशन के लिए मैंने मना कर दिया था... उन्होंने कहा 'क्या तुम पागल हो, ये 'दिल चाहता है' है। लेकिन मैंने तय कर लिया था कि मैं एक बच्चे को जन्म दूंगी और मुझे पता था कि अगर मैं एक बच्चा चाहती हूं, तो मैं हीरोइन नहीं बन सकती। मैंने अपनी जिंदगी के फैसले काफी स्पष्टता के साथ लिए।"

हिट साबित हुई थी ये फिल्म
बता दें 2001 में आई दिल चाहता है बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था और ये उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी। इसमें आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में थे। 

Similar News