IIFA 2024 के लिए शाहरुख खान पहुंचे अबू धाबी: डैशिंग लुक से जीता फैंस का दिल, तस्वीरें वायरल

सुपरस्टार शाहरुख खान IIFA 2024 को होस्ट करने के लिए अबू धाबी पहुंच चुके हैं। वहीं एयरपोर्ट पर किंग खान का जोरदार स्वागत किया गया है। इस साल यह अवार्ड्स आबू धाबी के येस आईसलैंड में होने वाला है।

Updated On 2024-09-27 10:40:00 IST
IIFA 2024 के लिए शाहरुख खान पहुंचे अबू धाबी: डैशिंग लुक से जीता फैंस का दिल, तस्वीरें वायरल

Shahrukh Khan in Dubai: सुपरस्टार शाहरुख खान IIFA 2024 में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंच चुके हैं। वहीं एयरपोर्ट पर किंग खान का जोरदार स्वागत किया गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस मेगा इवेंट को सुपरस्टार समेत, विक्की कौशल और करण जौहर मिलकर होस्ट करने वाले हैं। 

IIFA 2024 के लिए अबु धाबी पहुंचे एक्टर
दरअसल, इस साल IIFA 2024 अवार्ड्स आबू धाबी के येस आईसलैंड में होने वाला है। जिसमें सितारों की महफिल जमने वाली है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स यानि आईफा 2024 (27 सितंबर) से (29 सितंबर) तक आईसलैंड में होगा। जिसके लिए बीते दिन गुरुवार रात (26 सितंबर) को किंग खान अबू धाबी पहुंचे हैं। इस दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी नजर आई थीं। 


डैशिंग लुक में नजर आए सुपरस्टार
किंग खान की इन लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस दौरान अगर उनके लुक की बात करें, तो उन्होंने कैजुअल लुक कैरी किया था। जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। शाहरुख खान ने व्हाइट टीशर्ट के ऊपर ब्लू डैनिम से अपने लुक को कंप्लीट किया था। साथ ही वह ब्लैक चश्मा और ब्लैक टोपी में खूब जच रहे थे। हालांकि, उन्होंने डैनिम को अपने हाथ में ले रखा था। ऐसे में अब एक्टर की फोटो वायरल होने के बाद फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं और भर-भर के कमेंट कर रहे हैं। 

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म 'डंकी' में देखा गया था। वहीं इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' में काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में उनकी लाडली बेटी सहाना खान भी नजर आने वाली हैं और सुपरस्टार की बेटी के साथ पहली फिल्म होगी। 

Similar News