सलमान खान की बहन का भयानक एक्सीडेंट: अस्पताल से शेयर कीं फ्रैक्चर हाथ-पैर और लहूलुहान होंठ की तस्वीरें

Shweta Rohira Accident: सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा एक बेहद खतरनाक एक्सीडेंट का शिकार हो गईं। उन्होंने ने अस्पताल से अपनी दिल दहला देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं।

Updated On 2025-01-31 14:23:00 IST
श्वेता रोहिरा अभिनेता सलमान खान की मुंहबोली बहन हैं।

Shweta Rohira Accident: सुपरस्टार सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। उन्होंने एक्सीडेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। हादसे में श्वेता के हाथ और पैर की हड्डियां टूट गईं और उनके चेहरे पर भी गहरे घाव आए हैं। उन्होंने 29 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिसके साथ एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और दुर्घटना की आपबीती बताई। बता दें, श्वेता सलमान खान की राखी बहन होने के साथ-साथ एक्टर पुलकित सम्राट की पूर्व पत्नी भी हैं।

सलमान की बहन श्वेता रोहिरा अस्पताल में भर्ती 
श्वेता एक्सीडेंट में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं जहां से उन्होंने अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। एक फोटो में उनके हाथ और पैर पर फ्रैक्चर प्लास्टर बंधा दिख रहा है। चेहरे पर पट्टी बंधी है। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने होंठ पर आए गहरे घाव की फोटो शेयर की जो पूरी तरह से लहूलुहान दिख रहा है। उन्होंने कैप्शन में इस घटना के बारे में लिखा- “लाइफ सरप्राइजेज़ से भरी है, है ना? एक पल, आप कल होना हो... (शाहरुख का गाना) गुनगुना रहे हैं और अपने दिन को निपटाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगले ही पल, जिंदगी एक बाइक तुम्हारी ओर भेजती है। मेरी कोई गलती नहीं थी... इसके बावजूद, मैंने खुद को चलने की जगह हवा में उड़ते हुए पाया। और अब मैं मजबूरन आराम करने की स्थिति में पहुंच गई।

ये भी पढ़ें- Wedding: रैपर रफ्तार ने रचाई दूसरी शादी! स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा संग लिए फेरे; पहली तस्वीर आई सामने 

श्वेता ने अपनी चोटों के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा, "टूटी हुई हड्डियां, चोट के निशान और बिस्तर पर घंटों तक पड़े रहना- यह मेरी टू डू लिस्ट में नहीं था। सच्चाई यह है कि कभी-कभी जिंदगी हमें तोड़ने के लिए और फिर से मजबूत बनाने के लिए झकझोर देती है। आखिरकार, डिस्ट्रक्शन से ही कंस्ट्रक्शन का रास्ता शुरू होता है... और क्योंकि अब यह तकलीफदेह है, मुझे पता चल रहा है कि यह सिर्फ एक चैप्टर  है, पूरी कहानी नहीं।

तो मैं यहां (अस्पताल में) हूं - विश्वास के साथ जी रहा हूं, आशा पर कायम हूं, दर्द के बावजूद मुस्कुरा रही हूं और खुद को याद दिला रही हूं कि यह वक्त भी गुज़र जाएगा। जिंदगी उतार-चढ़ाव लाती है, लेकिन जैसा कि फिल्मों में कहा जाता है, "पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त।" 

श्वेता के गंभीर घायल होने पर उनके फैंस और करीबी दोस्त चिंतित हो उठे और कमेंट बॉक्स में उनके स्वास्थ्य के लिए कामना की।

Pulkit Samrat- Shweta Rohira Wedding Photo

पुलिकत सम्राट की पूर्व पत्नी हैं श्वेता रोहिरा
आपको बता दें, श्वेता रोहिरा की पहली शादी अभिनेता पुलकित सम्राट से हुई थी। हालांकि, शादी के एक साल के अंदर ही 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। पुलकित ने 2024 में एक्ट्रेस कृति खरबंदा से शादी रचाई थी। वहीं श्वेता अपने कंटेंट क्रिएशन करियर पर फोकस्ड हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। श्वेता के इंस्टा बायो के मुताबिक वह, "कंटेंट निर्माता, बुक रिव्यूवर, खाने के शौकीन, ट्रैवलर, फैशन और स्टाइल ब्लॉगर हैं।"

Similar News