Viral Video: न्यूड होकर पेड़ पर चढ़े विद्युत जामवाल, वीडियो देख फैंस हैरान; बोले- ‘ये क्या कर रहे हैं?’

विद्युत जामवाल ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। उनका ये शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है।

Updated On 2026-01-10 17:20:00 IST

Vidyut Jammwal (Photo-Instagram

Vidyut Jammwal video:  एक्टर विद्युत जामवाल एक बार फिर अपने अनोखे और चौंकाने वाले वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया। वीडियो में विद्युत बिना कपड़ों के एक पेड़ पर चढ़ते और फिर सावधानी से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में उनके निजी अंगों को इमोजी से कवर किया गया है।

विद्युत जामवाल ने शेयर किया वीडियो 

वीडियो शेयर करते हुए विद्युत ने इसे अपनी आध्यात्मिक और योगिक साधना से जोड़ा। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वह साल में एक बार कलारीपयट्टू से जुड़ी योगिक प्रक्रिया ‘सहज’ का अभ्यास करते हैं। उनके मुताबिक, ‘सहज’ का अर्थ है प्राकृतिक अवस्था में लौटना, जिससे प्रकृति और आत्म-जागरूकता से गहरा जुड़ाव बनता है। विद्युत का दावा है कि इस अभ्यास से इंद्रियां सक्रिय होती हैं, संतुलन और को-ऑर्डिनेशन बेहतर होता है, शरीर की समझ बढ़ती है और मानसिक एकाग्रता मजबूत होती है।

हैरान हुए फैंस, कर दिया ट्रोल

जहां कुछ फैंस ने इसे फिटनेस और आत्म-अनुशासन से जोड़कर देखा, वहीं कई यूजर्स इस वीडियो को देखकर चौंक गए। एक यूजर ने रेडिट पर वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया, “क्या वह ठीक हैं?” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए पूछा, “आप कपड़े पहनकर भी तो पेड़ पर चढ़ सकते थे।”


पहले भी कर चुके हैं अजीब एक्सपेरीमेंट

यह पहली बार नहीं है जब विद्युत जामवाल अपने ऐसे प्रयोगों की वजह से वायरल हुए हों। इससे पहले वह अपने चेहरे पर पिघली हुई मोम (कैंडल वैक्स) डालते हुए वीडियो शेयर कर चुके हैं। उस पोस्ट में उन्होंने इसे योद्धा भावना और प्राचीन योग परंपरा का प्रतीक बताया था।

विद्युत जामवाल को खासतौर पर ‘कमांडो’ फिल्म सीरीज़ के लिए जाना जाता है, जहां उनके जबरदस्त एक्शन और मार्शल आर्ट स्किल्स ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। इसके अलावा वह ‘जंगली’, ‘बादशाहो’ और ‘खुदा हाफ़िज़’ जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय और फिटनेस से दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News