Dating Rumours: कुशा कपिला और अनुभव सिंह बस्सी कर रहे सीक्रेट डेटिंग? कॉमेडियन के बर्थडे पोस्ट से मिली बड़ी हिंट
कुशा कपिला और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी की डेटिंग की अफवाहें एक बार फिर चर्चा में हैं। बस्सी के जन्मदिन पर कुशा के खास और लंबे पोस्ट ने फैंस को उनके रिश्ते को लेकर फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है।
अनुभव सिंह बस्सी और कुशा कपिला की डेटिंग की अफवाहें सुर्खियों में हैं। (Photo via Instagram)
Mumbai: कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला और स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी को लेकर डेटिंग की चर्चाएं एक बार फिर तेज़ हो गई हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर फैंस काफी समय से कयास लगा रहे हैं, लेकिन अब बस्सी के जन्मदिन पर कुशा के खास पोस्ट ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है।
बस्सी के जन्मदिन पर कुशा का दिल छू लेने वाला पोस्ट
बस्सी के बर्थडे पर कुशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा और भावुक नोट शेयर किया। तस्वीर में कुशा, बस्सी के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं और खास बात यह रही कि उन्होंने बस्सी का ही चश्मा पहना हुआ था। पोस्ट में कुशा ने बस्सी के स्वभाव और आदतों की जमकर तारीफ की।
कुशा ने लिखा- ठबस्सी का दिल बेहद बड़ा है, वह मुश्किल हालात में भी शांत रहते हैं, जितनी मदद मांगी जाए उससे कहीं ज्यादा करते हैं, पार्टी ऐसे करते हैं जैसे उम्र उल्टी चल रही हो और यह भी सुनिश्चित करते हैं कि ग्रुप में कोई खुद को अकेला न महसूस करे। इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में बस्सी की शायरी, प्लानिंग स्किल्स और उनके ‘अब भी पुलिस बन सकने’ वाले आत्मविश्वास का भी जिक्र किया। पोस्ट के आखिर में कुशा ने लिखा, “ऊपर से फनी है, हद है यार। इस साल तुम्हारे स्पेशल का बेसब्री से इंतजार है।”
सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चाएं
कुशा के इस पोस्ट के बाद रेडिट पर भी बहस शुरू हो गई। एक यूजर ने थ्रेड बनाते हुए लिखा कि दोनों निश्चित तौर पर डेट कर रहे हैं और बस्सी उनके साथ ट्रिप पर भी हैं। एक अन्य यूजर ने यह नोटिस किया कि कुशा ने बस्सी का चश्मा पहना हुआ है, जबकि कुछ लोगों ने बस्सी की तुलना कुशा के एक्स-हसबैंड ज़ोरावर से करते हुए मजाकिया कमेंट्स किए।
पहले भी दिख चुकी है नजदीकी
यह पहली बार नहीं है जब कुशा और बस्सी के रिश्ते को लेकर चर्चाएं हुई हों। इससे पहले कुशा के बर्थडे की तस्वीरों ने भी सुर्खियां बटोरी थीं, जिनमें एक फोटो में वह बस्सी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बैठी नजर आई थीं।
फिलहाल, कुशा कपिला और अनुभव सिंह बस्सी में से किसी ने भी इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट और साथ में बिताए गए पल फैंस को लगातार यही सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि कहीं यह दोस्ती कुछ ज्यादा खास तो नहीं।