Nora Fatehi Golden Dress: नोरा फतेही की गोल्डन ड्रेस ने कर दिया कमाल, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Nora Fatehi Golden Dress: एक्ट्रेस नोरा फतेही की गोल्डन ड्रेस ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। इस आउटफिट में वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। देखिए तस्वीरें

Updated On 2026-01-10 17:53:00 IST

एक्ट्रेस नोरा फतेही (Image: File Photo) 

Nora Fatehi Golden Dress: नोरा फतेही की गोल्डन ड्रेस पहली नजर में ध्यान खींच लेती है, लेकिन इसकी असली खूबसूरती इसके डिजाइन में छिपी है। इस पूरे आउटफिट का केंद्र बिंदु इसका ऊपरी हिस्सा है, जो कमर के आसपास हल्के घेर के साथ तैयार किया गया है। इसलिए इसकी सजावट बेहद सुंदर लग रही है।

नोरा की पूरी ड्रेस चमचमा रही है

इस ड्रेस के ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर तक घेरदार, लंबी बनावट जैसा दिखा रहा है। यह शरीर के साथ सहजता से फैलता हुआ नजर आ रहा है। यानी इसमें ज्यादा घेर या भारीपन नहीं है, बल्कि इसकी सादगी ही इसे खास बनाती है। लहंगे के किनारों और सजावटी बटन ने भी इसे काफी खूबसूरत बना दिया है।


परंपरा से जुड़ी सजावट

इस परिधान में की गई सजावट न तो जरूरत से ज्यादा है, और न ही कम है। इसके अलावा पारंपरिक बटन की वजह से इस ड्रेस में संस्कृति नजर आ रही है। यह एक ऐसा उदाहरण है, जहां पुरानी कला नई सोच के साथ मिलकर कुछ खास रचने लगी है।

नोरा फतेही का आत्मविश्वास

इस पूरी ड्रेस में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज नोरा फतेही का आत्मविश्वास है। उनका हावभाव, उनकी चाल और उनका सहज अंदाज इस बात को दिखाता है कि, पहनावा वही होता है, जिसमें पहनने वाला खुद को सबसे बेहतर महसूस कर सके।


आधुनिक फैशन नजर आया

नोरा फतेही का यह रूप आज के फैशन के लिए एक साफ संदेश देता है। अगर कारीगरी मजबूत हो, और रंगों का संतुलन सही रखा जाए, तो चमकती हुई ड्रेस बनाई जा सकती है। खासकर किस शरीर के हिसाब से कौनसी ड्रेस बेहतरीन लगेगी, इस बात का ध्यान भी रखना होता है।

कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस पूरी ड्रेस को डिजाइन किया है। इसलिए ये इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि, लोग इसपर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। साथ ही यह ड्रेस परंपरा और आधुनिकता को एकसाथ लेकर चल रही है।

Tags:    

Similar News