YRKKH Spoiler 15 Nov: अरमान को समझाने की कोशिश करेगा रोहित, बच्चे का नामकरण करवाएगी अभिरा
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान गिल्ट में आकर अभिरा को बच्चे का सच बताने की कोशिश करेगा। लेकिन रोहित उसे रोक लेगा और उसे ऐसा करने से मना कर देगा।
YRKKH Spoiler 15 Nov: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों एक भयंकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि कोरस गैंग यानी पौद्दार परिवार के बच्चे मिलकर रोहित का मन बहलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ये सब देखकर अरमान भड़क जाता है।
अरमान को समझाने की कोशिश करेगा रोहित
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान गुस्से में बाहर आकर सारा सामान फेंकने लगेगा। इतने पीछे से रोहित आएगा और उसे समझाने की कोशिश करेगा और बोलेगा कि ''अगर अभिरा भाभी को इस सच के बारे में पता चला, तो संभल नहीं पाएंगी।'' तभी गुस्से में अरमान बोलेगा कि ''तो क्या रूही संभल जाएगी..होश आते ही वो आपने बच्चे के बारे में पूछेगी तो तु क्या जवाब देगा।'' इतने में रोहित बोलेगा कि ''रूही मेरी टेंशन हैं और मैं उसे संभाल लूंगा। आप गिल्ट छोड़ों और जाओ, अपने बच्चे की एक्सेप्ट करो और उसकी जिम्मेदारी उठाओ।''
स्वर्णा के सामने आते-आते रह जाएगा बच्चे का सच
इन सबके बीच नर्स स्वर्णा से रूही के बच्चे के बारे में पूछेगी। तभी रोहित आ जाएगा और उसे किसी बहाने से बाहर भेज देगा। लेकिन स्वर्णा उसे रोकने की कोशिश करेगी। हालांकि, रोहित ऐसा नहीं होने देगा। वहीं ये वो नर्स होगी। जिसे अभिरा के बच्चे की मौत के बारे में सब कुछ पता होगा।
अभिरा से अपना बच्चा छिनेगी रूही
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अभिरा रूही के बच्चे को अपना बच्चा समझकर पूरा ख्याल रखेगी। लेकिन सीरियल में कुछ दिन का लीप आ जाएगा। जिसके बाद अभिरा परिवार के साथ बच्चे का नामकरण करवाएगी। तभी रूही को होश आ जाएगा और होश में आते ही रूही भागते हुए अपने बच्चे से मिलने पहुंच जाएगी। वहीं रूही अभिरा से अपना बच्चा छीन लेगी और यह सब देखकर हैरान हो जाएंगे। हालांकि, अभिरा अपना बच्चा रूही को देने से साफ इनकार कर देगी।