Chhatrapati Shivaji Maharaj: छत्रपती शिवाजी के अवतार में ऋषभ शेट्टी मचाएंगें बवाल, नई फिल्म से पोस्टर किया रिलीज़
Chhatrapati Shivaji Maharaj: विक्की कौशल की छावा के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है ऋषभ शेट्टी की मूवी। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित है, जिसका पोस्टर शिवाजी की 395वीं जयंती पर रिलीज किया गया।
Chhatrapati Shivaji Maharaj: साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपती शिवाजी महाराज' का पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म निर्माताओं ने शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के खास मौके पर इसे रिलीज किया। संदीप सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी छत्रपति शिवाजी महाराज की अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
फिल्म निर्देशक संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें ऋषभ शेट्टी हाथ में तलवार लिए देवी मां की विशाल मूर्ति के सामने खड़े हैं।
ऋषभ शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है- यह एक योद्धा के सम्मान में एक युद्धघोष है जिसने सभी बाधाओं के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी, शक्तिशाली मुगल साम्राज्य की ताकत को चुनौती दी और एक ऐसी विरासत बनाई जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
वहीं हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म छावा को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब ऐसे में मराठा शासकों की एक और फिल्म की घोषणा ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया।
ये भी पढ़ें- Chhaava BO collection day 4: विक्की कौशल की 'छावा' ने उड़ाया गर्दा, दुनियाभर में कर डाली करोड़ों की कमाई
कब होगी फिल्म रिलीज
पोस्टर के साथ-साथ फिल्म मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 21 जनवरी 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे हिंदी के साथ 6 अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म को संगीत प्रीतम ने दिया है और गाने प्रसून जोशी ने लिखे हैं। वहीं मुकेश छाबड़ा फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर हैं। साथ ही फिल्म की कहानी सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखी है।