Pushpa 2 BO Collection Day 8: भारत में नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का 'फायर', 8वें दिन 700 करोड़ पार हुई 'पुष्पा 2'
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: 'पुष्प 2: द रूल' शुक्रवार से अपने दूसरे हफ्ते में कदम रख रही है। पहले हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने महज सात दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
By : Lalita Ahirwar
Updated On 2024-12-13 17:01:00 IST
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर 'पुष्प 2: द रूल' हर दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान ला दिया है जो हर दिन कमाई के मामले में नया इतिहास रच रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है और हफ्तेभर में ही फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में एंटर हो चुकी है। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ये पैन इंडिया फिल्म जबरदस्त कलेक्श कर रही है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ का 8वें दिन का कलेक्शन
पुष्पा 2 के रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सभी भाषाओं में 37 करोड़ का नेट कलेक्शन किया जिसके साथ ही ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 700 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
- Sacnilk के मुताबिक, पुष्पा 2 ने आठवें दिन 33 करोड़ कमाए, जिससे इसकी 8 दिन की कुल कमाई 726.25 करोड़ रुपए हो गई है। यह पहले से ही भारत में किसी भी फिल्म द्वारा किया गया चौथा सबसे अधिक कलेक्शन है जो हफ्तेभर में हुआ है।
- सैकनिल्क के अनुसार, हिंदी वर्नज में फिल्म ने अब तक कुल 425.6 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। जबकि मूल तेलुगू वर्जन ने 241.9 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। इससे साफ है कि अल्लू अर्जुन का सिक्का हिंदी बेल्ट में ज्यादा चल रहा है।