प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की कैटरीना के साथ थ्रोबैक Photo: बोलीं- 'पता नहीं किसने खींची', 2003 में दोनों ने साथ किया था बॉलीवुड डेब्यू

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना कैफ के साथ के पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों न्यूकमर एक्ट्रेस लग रही हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Updated On 2024-05-15 13:19:00 IST
Priyanka Chopra and Katrina Kaif

Priyanka-Katrina Viral Photo: ग्लोबल स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने देश से लेकर विदेश तक अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। आज उनका ऑरा और पर्सनैलिटी अन्य अभिनेत्रियों से अलग दिखता है। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर कभी फैमिली के साथ एंजॉय करती नजर आती हैं, तो कभी अपनी पुरानी यादों में खोई दिखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसे देख वह खुद शॉक्ड रह गईं। 

कैटरीना के साथ शेयर की पुरानी फोटो
दरअसल प्रियंका ने 15 मई को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी दिख रही हैं। दोनों अभिनेत्रियां पीछे मुड़कर स्टाइलिश पोज दे रही हैं। प्रियंका बैकलेस स्ट्रिप्स वाला ऑफ शोल्डर टॉप पहनी दिख रही हैं। तो वहीं कैटरीना शिमरी गोल्डन ब्लाउज टॉप में खूबसूरत लग रही हैं। दोनों ने मांग टीकी लगाया है और जींस पहनी हुई है। ये फोटो देखने में काफी पुरानी लग रही है। इस पुरानी तस्वीर में दोनों का लुक बिल्कुल किसी न्यूकमर एक्ट्रेस जैसा लग रह है। दोनों काफी यंग और ब्यूटिफुल लग रही हैं।

Priyanka Chopra- Instagram (Story- Left Photo)

अपनी यंग फोटो देख हुईं सरप्राइज्ड
इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कैटरीना कैफ को टैग करते हुए लिखा- "Wow!पता नहीं ये तस्वीर किसने खींची और कब ली गई है... पर बेबीज़।" अपनी यंग फोटो देख प्रियंका भी सरप्राइज्ड हो गईं और उन्हें अंदाजा तक नहीं है कि उनकी ये फोटो कब की है। उन्होंने थ्रोबैक फोटो के साथ कैटरीना और खद की तारीफ की है।

2003 में किया बॉलीवुड डेब्यू
देसी गर्ल की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। फैंस इस तस्वीर को देख एक्साइटेड हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने साल 2003 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाय' से 2003 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में कदम रखा।

Similar News