सोनू कक्कड़ का यू-टर्न: नेहा-टोनी से रिश्ते तोड़ने की बात कहकर हटाया पोस्ट, लोग बोले- क्या ये PR स्टंट था?

Sonu Kakkar Controversy: गायिका सोनू कक्कड़ ने भाई-बहन से रिश्ता खत्म करने की पोस्ट शेयर की, फिर कुछ घंटों में डिलीट कर दी। जिसे यूजर्स पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

Updated On 2025-04-13 12:00:00 IST
सोनू कक्कड़ ने नेहा-टोनी से रिश्ते तोड़ने की बात कहकर हटाया पोस्ट।

Sonu Kakkar Controversy: गायिका सोनू कक्कड़ की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इंटरनेट पर जबरदस्त सनसनी मचा दी है। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम और X (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह अब अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। हालांकि, कुछ ही घंटों के भीतर उन्होंने वह पोस्ट बिना कोई कारण बताए डिलीट कर दी, जिससे फैंस और फॉलोअर्स के बीच हलचल मच गई।

सोनू कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम और X (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "गहरे दुख के साथ आप सभी को बताना चाहती हूं कि अब मैं टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। यह फैसला मैंने बहुत भावनात्मक तकलीफ के चलते लिया है और आज मेरा दिल बेहद दुखी है।" इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। लेकिन पोस्ट के वायरल होने के कुछ ही घंटे बाद सोनू ने यह पोस्ट डिलीट कर दी, जिसके बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। जहां कुछ लोगों ने उनके निर्णय पर सवाल उठाया, वहीं अन्य लोगों का मानना ​​था कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है।

Sonu Kakkar

कक्कड़ फैमिली में भाई-बहन के रिश्ते में आई दरार
बता दें, इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब फैंस ने टोनी कक्कड़ के जन्मदिन (9 अप्रैल) पर सोनू कक्कड़ नजर नहीं आईं। जबकि टोनी कक्कड़ के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके पेरेंट्स, बहन नेहा कक्कड़ और जीजा रोहनप्रीत शामिल हुए। लेकिन बड़ी बहन सोनू और पति नीरम शर्मा पूरे सेलिब्रेशन में कहीं दिखाई नहीं दिए।  उनकी गैरमौजूदगी ने चर्चाओं को तेज कर दिया। इसके बाद सोनू का यह पोस्ट सामने आया, जिसने अफवाहों को और हवा दे दी।  

फैंस ने ड्रामेटिक और PR स्टंट बताया 
सोनू ने अपनी पोस्ट को कुछ घंटों बाद डिलीट कर दिया, जिससे अटकलों का बाजार और गर्म हो गया। नेटिजन्स ने सवाल उठाया कि अगर यह इतना गंभीर और भावनात्मक फैसला था, तो पोस्ट को हटाने की क्या जरूरत थी? एक यूजर ने लिखा, "कुछ मुद्दों को निजी रखना चाहिए।

हर बात को सोशल मीडिया पर क्यों लाना?" वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की, "यह पूरी तरह से पीआर स्टंट लगता है।" सोनू ने पोस्ट हटाने की कोई वजह नहीं बताई, जिससे यह बहस और तेज हो गई कि क्या यह वाकई पारिवारिक विवाद था या फिर सुर्खियां बटोरने की कोशिश। फिलहाल सोनू, नेहा या टोनी कक्कड़ में से किसी ने भी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Similar News