Divorce: 'पांड्या स्टोर' फेम अक्षय खरोडिया पत्नी दिव्या पुनेठा से हुए अलग, शादी के 3 साल बाद किया तलाक का ऐलान

Akshay Kharodia Divorce: टीवी शो 'पांड्या स्टोर' के एक्टर अक्षय खरोडिया ने शादी के तीन साल बाद अपनी पत्नी दिव्या पुनेठा से तलाक का अनाउंसमेंट किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर किया।

Updated On 2024-11-30 14:07:00 IST
अक्षय खरोडिया ने साल 2021 में दिव्या पुनेठा से शादी की थी।

Akshay Kharodia Divorce With Wife Divya: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक सेलेब्स के रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। इस साल कई सितारों की शादी हुई तो किसी की सालों पुरानी शादी टूट गई। इस लिस्ट में अब एक और स्टार का नाम शामिल हो गया है। टीवी शो 'पांड्या स्टोर' में देव पांड्या की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अक्षय खरोडिया ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेठा से तलाक का अनाउंसमेंट किया है। एक्टर ने 30 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर तलाक का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया। बता दें, अक्षय एक 2 साल की बेटी के पिता हैं।

पत्नी संग तलाक का ऐलान
अक्षय खरोडिया ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी दिव्या संग शादी और अन्य निजी तस्वीरें शेयर करते हुए तलाक का अनाउंसमेंट किया। तस्वीरों में उनकी दो साल की बेटी रूही भी नजर आ रही हैं। कपल ने शादी 2021 में शादी रचाई थी, लेकिन तीन साल बाद अब उनकी शादी टूट गई है। एक्टर ने इस पोस्ट के साथ एक लंबा चौड़े इमोशनल नोट लिखा।

अक्षय ने लिखा- "सभी को नमस्कार, भारी मन से, मैं एक व्यक्तिगत अपडेट शेयर करना चाहता हूं। बहुत सोचने और अनगिनत बार भावनात्मक बातचीत के बाद, दिव्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है। यह हम दोनों के लिए बहुत ही कठिन फैसला रहा। दिव्या मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा रही हैं, और हमने जो प्यार, हंसी और यादें आपस में शेयर कीं... वे हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी। हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा- हमारी बेटी, रूही, हमेशा हमारी दुनिया में अहम रहेंगी।"

ये भी पढ़ें- Name Reveal: दृष्टि धामी ने बेटी का रखा बेहद खूबसूरत नाम, दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की आ जाएगी याद!

अभिनेता ने आगे लिखा- "रूही के लिए हमारी जिम्मेदारी अटूट बनी रहेगी। उसे हमेशा अपने माता-पिता दोनों का ही प्यार, देखभाल और सपोर्ट मिलेगा और हम पूरे प्यार और सम्मान के साथ उसकी को-पैरेंटिंग करेंगे। यह हमारे परिवार के लिए एक मुश्किल वक्त है और हम इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने के लिए आपकी समझ, दयालुता और गोपनीयता का अनुरोध करते हैं।"

बता दें, अक्षय खरोडिया ने साल 2021 में दिव्या पुनेठा से शादी की थी। इस शादी से उनकी एक बेटी रूही है जिसका जन्म अप्रैल 2022 में हुआ था।

Similar News