MTV Splitsvilla 15 Winner: जशवंत-आकृति या दिग्विजय-कशिश में कौन है जीत का हकदार? किसकी बनेगी जोड़ी!

एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब हर कोई फाइनलिस्ट की घोषणा का बेसब्री से इंताजार कर रहा है।इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस ने खुलासा किया है कि इस सीजन में जीत का हकदार कौन है?

Updated On 2024-08-11 14:12:00 IST
जशवंत-आकृति या दिग्विजय-कशिश में कौन है जीत का हकदार? किसकी बनेगी जोड़ी!

MTV Splitsvilla 15 Winner: एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब हर कोई फाइनलिस्ट की घोषणा का बेसब्री से इंताजार कर रहा है। वहीं टिकट टू फिनाले' के बाद दो कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं और सीजन के पहले फाइनलिस्ट का खुलासा भी हो गया है। धमाकेदार प्रदर्शन के बाद शो को आकृति नेगी, अनिका शर्मा, अरबाज परेल, दिग्विजय सिंह राठी, हर्ष अरोड़ा, जसवंत बोपन्ना, कशिश कपूर, नायरा आहूजा, रुशाली यादव और सिवेट तोमर जैसे फाइनलिस्ट मिल चुके हैं।

एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 में कौन बनेगा पावर कपल!
वहीं आज रात यानी 11 अगस्त शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। जिसके बाद एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 को विनर मिल जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस ने खुलासा किया है कि इस शो के जीत का हकदार कौन है? वहीं एक फैन ने दिग्विजय के लिए कमेंट करते हुए लिखा कि "आप उन्हें जितना चाहें उतना साइडलाइन करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन दर्शक हमेशा इस सीजन के मास्टरमाइंड दिग्विजय को याद रखेंगे, वो  असली विजेता हैं, आप अपने माइंडगेम खेलते रह सकते हैं।"

फैंस ने किया विनर का खुलासा
वहीं उनके लिए दूसरे लिखा कि वो इस स्प्लिट्सविला के असली विजेता हैं, जिन्होंने बिना किसी कारण के जश और आकृति को बचाया है, वो इसके हकदार हो सकते हैं, लेकिन दिग्गी उनसे बेहतर हैं, मैं स्प्लिट्सविला को पूरी तरह से स्क्रिप्टेड नहीं देखने वाला हूं... हम विजेता को जानते हैं @digvijay_rathee उन्होंने हमारा दिल जीत लिया है।" इसके अलावा तीसरे ने लिखा कि "दिग्विजय जीतने के हकदार हैं... अगर उन्हें किसी ट्विस्ट के कारण फिनाले टास्क करने का मौका नहीं मिलता तो यह अनुचित है।"

जशकृति को विनर देखना चाहते हैं फैंस!
इस बीच जशवंत और आकृति को सपोर्ट करते हुए एक फैन ने लिखा कि, "स्प्लिट्सविला15 विजेता... जशकृति।" वहीं दूसरे ने लिखा कि , "जशकृति ही विनर होंगे।" तीसरे ने लिखा कि, "सबसे शानदार विनर जशकृति।" ऐसे में अब फैंस के अनुसार दिग्विजय इस सीजन को जीतने के लिए सबसे बेहतरीन कंटेस्टेंट हो सकते हैं। लेकिन ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि कौन इस जीत का हकदार होगा। 

Similar News