पाक कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग: AICWA ने की माहिरा खान और फवाद खान के बयानों की कड़ी निंदा
India-Pak Controversy: सिंदूर ऑपरेशन पर पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान और फवाद खान अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उनके बयान पर AICWA ने प्रतिक्रिया जाहिर कर अपमानजनक बताया और पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की।
India-Pak Controversy: भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तानी कलाकारों के बयान का मुद्दा गहराता जा रहा है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर माहिरा खान और फवाद खान के बयानों की कड़ी आलोचना की है। इतना ही नहीं संगठन ने भारतीय फिल्म और संगीत उद्योग से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ हर प्रकार का सहयोग समाप्त करने की भी मांग की है।
AICWA ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा भारत के खिलाफ दिए गए बयान केवल अपमानजनक नहीं हैं, बल्कि वे आतंकवाद के शिकार निर्दोष नागरिकों और शहीद हुए भारतीय जवानों का भी अपमान हैं। बयान में लिखा गया, "हम पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फाइनेंसरों पर पूर्ण प्रतिबंध की पुष्टि करते हैं। कोई भी भारतीय कलाकार उनके साथ सहयोग नहीं करेगा, न ही किसी मंच को साझा करेगा। कला के नाम पर ऐसे लोगों का समर्थन करना राष्ट्र के प्रति विश्वासघात है।"
The All Indian Cine Workers Association (AICWA) has officially written to Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi urging an immediate and permanent ban on the film ‘Abir Gulaal’ featuring Pakistani actor #FawadKhan.
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) April 24, 2025
This demand comes in the wake of the Pahalgam terror attack… pic.twitter.com/JEV9xflT5I
म्यूजिक कंपनियों को दी चेतावनी
एसोसिएशन ने भारतीय संगीत कंपनियों और कलाकारों को भी आड़े हाथों लिया, जो पाकिस्तानी गायकों को मंच दे रहे हैं। AICWA ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश की भावनाओं को नजरअंदाज कर इस तरह का समर्थन स्वाभिमान और राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ है। कई म्यूजिक कंपनियां और गायक आज भी पाकिस्तानी कलाकारों को बढ़ावा दे रहे हैं। हम इन सभी से अनुरोध करते हैं कि वे ऐसे सहयोग तत्काल बंद करें। जो लोग स्वतंत्रता की आड़ में भारत का अपमान करते हैं, उन्हें हमारे उद्योग में कोई स्थान नहीं मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें- पुंछ गोलीबारी पर भड़कीं फातिमा सना शेख: बोली- "मासूमों को निशाना बनाना कायरता है"
फवाद और माहिरा के बयानों ने बढ़ाया विवाद
फवाद खान ने इंस्टाग्राम पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक पोस्ट में लिखा, "इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं भड़काऊ भाषा से बचने का आग्रह करता हूं। बेहतर समझ की जीत हो। पाकिस्तान जिंदाबाद।"
वहीं, माहिरा खान ने फातिमा भुट्टो के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, "गंभीर रूप से कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, बेहतर समझ की जीत हो।"
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में
भारतीय सेना ने बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस मिशन में पाकिस्तान और Pok में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सटीकता से नष्ट किया गया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि मिशन को इस तरह अंजाम दिया गया कि नागरिक जीवन या सार्वजनिक ढांचे को कोई नुकसान न पहुंचे।
(काजल सोम)