Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर हेमा मालिनी ने संगम में किया पवित्र स्नान, बोलीं- 'ये मेरा सौभाग्य है'

Mahakumbh 2025: अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। उन्होंने बुधवार को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

Updated On 2025-01-29 11:56:00 IST
महाकुंभ में अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पवित्र स्नान किया।

Mahakumbh 2025: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ मेला पहुंचीं। उन्होंने बुधवार को मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। महाकुंभ पहुंचकर और पवित्र स्नान कर अभिनेत्री ने इसे अपना सौभाग्यशाली अवसर बताया। इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे।

न्यूज एजेंसी ANI द्वार जारी वीडियो में हेमा मालिनी ने कहा- 'ये मेरा सौभाग्य है जो मुझे यहां इतने बड़े अवसर पर महा स्नान अवसर मिला... बहुत ही अच्छा लगा है। इतने करोड़ों लोग आए हुए हैं और मुझे भी यहां स्नान का स्थान मिला।

महाकुंभ में भगदड़
बता दें, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ मेले में दूसरा शाही स्नान होना था। इसी बीच रात करीब 1 बजे मेले में भगदड़ मच गई। मौनी अमावस्या के लिए महाकुंभ में लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है जिसके चलते भगदड़ की घटना हुई। अब तक इस हादसे में 14 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। भारी भीड़ और दुर्घटना के चलते बुधवार को अमृत स्नान भी रद्द कर दिया था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि हालात नियंत्रण में है।

Similar News