5 वें दिन भी छाया रहा 'गुड बैड अग्ली' का जादू: 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें कुल कमाई
Good Bad Ugly Day 5 Collection: साउथ अभिनेता अजित कुमार की फिल्म ने पांचवे दिन यानी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
Good Bad Ugly Day 5 Collection: साउथ अभिनेता अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं सोमवार को फिल्म की रिलीज का पांचवा दिन था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू छाया रहा। फिल्म अधिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनकर तैयार हुई है जिसमें अजित कुमार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार 14 अप्रैल को 15 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 101.30 करोड़ तक पहुंच गई है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 29.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी।
'गुड बैड अग्ली' के पांच दिनों का कलेक्शन-
- पहला दिन 29.25 करोड़
- दूसरा दिन 15 करोड़
- तीसरा दिन 19.75 करोड़
- चौथा दिन 22.3 करोड़
- पांचवा दिन 15 करोड़
- कुल कलेक्शन 101.30 करोड़
Night Occupancy: Jaat Day 5: 18.46% (Hindi) (2D) #Jaat link:https://t.co/WLf04YOzPD
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 14, 2025
Good Bad Ugly Day 5: 51.59%💥 (Tamil) (2D) #GoodBadUgly link:https://t.co/ocZhR4NLDZ
Jack Day 5: 11.37% (Telugu) (2D) #Jack link:https://t.co/sU4gKKRcpt
Alappuzha Gymkhana Day 5: 63.28%💥…
ये भी पढ़ें- अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' रिलीज: फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर थिएटर के बाहर नाचते नजर आए दर्शक, पढ़ें रिव्यू
दुनियाभर में बजा 'गुड बैड अग्ली' का डंका
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है यानी फिल्म अब 200 करोड़ से बस कुछ ही कदम दूर है। फिल्म ने पांचवे दिन 20 से 21 करोड़ की कमाई की। वहीं फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 51 करोड़ की शानदार कमाई की थी।
ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly BO Day 1: अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने काटा बवाल, पहले ही दिन कर डाली इतनी कमाई
कितना है फिल्म का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 270 से 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, जिसका लेखन और निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, जैकी श्रॉफ, प्रिया प्रकाश वरियर और सुनील भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया है।
(काजल सोम)