अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' रिलीज: फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर थिएटर के बाहर नाचते नजर आए दर्शक, पढ़ें रिव्यू

Good Bad Ugly Review: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुड बैड अग्ली' गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर शानदार प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। यह फिल्म डायरेक्टर अधीक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें अजित कुमार दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया देखकर यह साफ दिखाई दे रहा है कि फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म देखने आए दर्शक अजित कुमार की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, जैकी श्रॉफ और प्रिया प्रकाश वारियर जैसे शानदार किरदार शामिल हैं।
#GoodBadUglyreview - Semma movie Thalaivaaaa🥵🥵🥵🔥🔥🔥
— Ritikyadav (@Ritikyd7) April 10, 2025
Don’t miss this movie in theaters 🧨🧨#AjithKumar complete domination 🔥🔥#ArjunDas vereee veree level 🥵🥵#AdhikRavichandran thank you man ❤️🔥#GVPrakash Bgm 🤯🥵🥵🧨#Thala #GoodBadUglyFromApril10 #GoodBadUglyFDFS pic.twitter.com/JTQMRLH9Cx
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "फिल्म का पहला हाफ अद्भुत है।" यूजर ने फिल्म में अजित कुमार के स्वैग और स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग्स, फिल्म की कहानी के साथ-साथ बीजीएम की भी तारीफ की और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया।
#GoodBadUglyReview
— The Shelby Sena (@Shelbyboyzz) April 10, 2025
Hi guys. Just now 1st half over in Sweden. The movie is amazing. Pakka fan boy sambavam from adhik.
Plus:-
a) Thala swag and screen presence
b) bgm
C) adhik dialogues and screenplay
Cons;-
a) story takes a backseat and a bit lags at times
Blockbuster!! pic.twitter.com/qJVkaF4wut
अन्य यूजर ने लिखा, "फिल्म में अजित कुमार का पूरा दबदबा देखने को मिला है, इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से ना चूकें।" यूजर ने अर्जुन कुमार की अदाकारी की तारीफ की और फिल्म के म्यूजिक को जबरदस्त बताया।
OMG 🤯
— GP (@GP_Goby) April 10, 2025
What a screen play @Adhikravi Maamey. 🔥🔥🔥🔥
We all Thala fans surrender in your feet 🙌🏽🙌🏽 you are the OG fanboy ❤️❤️
Padam Pakka celebration 🥳🥳🏆🏆🏆💥💥💥#GoodBadUglyFDFS #GoodBadUgly#GoodBadUglyreview pic.twitter.com/Nxu7b2QIok
बता दें कि सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स के साथ कुछ ऐसे रिस्पॉन्स भी मिल रहे हैं जिन्होंने फिल्म को एवरेज बताया है। एक यूजर का कहना है कि फिल्म का पहला हाफ औसत से ऊपर है, इंटरवल का डायलॉग "नंबा, मैं वेट कर रहा हूं" अच्छा है।
#GoodBadUgly Review -
— 𝗥 𝗨 𝗞 𝗦 𝗛 ₳₳ 𝗡 (@BloodyHaterS) April 10, 2025
Teaser - Good 👍
Trailer - Bad 😐
Movie - Ugly 🤮 pic.twitter.com/ML8Gq4cJ25
थिएटर के बाहर नाचते नजर आए दर्शक
फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दौरान फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से लगाया जा सकता है। वायरल वीडियो में चेन्नई थिएटर के बाहर दर्शकों को ड्रम बजाते और खुशी से नाचते हुए देखा जा सकता है।
#WATCH | Tamil Nadu | Fans celebrate outside a theatre in Madurai as actor Ajith starrer 'Good Bad Ugly' releases today pic.twitter.com/OG7NorWHoA
— ANI (@ANI) April 10, 2025
(काजल सोम)