अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' रिलीज: फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर थिएटर के बाहर नाचते नजर आए दर्शक, पढ़ें रिव्यू

Ajith kumar, Trisha krishnan, Arjun Das film Good Bad Ugly release in theaters, now audience reviews
X
'गुड बैड अग्ली' मूवी रिव्यू
Good Bad Ugly Review: अभिनेता अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुड बैड अग्ली' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते हैं फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कहा।

Good Bad Ugly Review: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुड बैड अग्ली' गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर शानदार प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। यह फिल्म डायरेक्टर अधीक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें अजित कुमार दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया देखकर यह साफ दिखाई दे रहा है कि फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म देखने आए दर्शक अजित कुमार की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, जैकी श्रॉफ और प्रिया प्रकाश वारियर जैसे शानदार किरदार शामिल हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "फिल्म का पहला हाफ अद्भुत है।" यूजर ने फिल्म में अजित कुमार के स्वैग और स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग्स, फिल्म की कहानी के साथ-साथ बीजीएम की भी तारीफ की और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया।

अन्य यूजर ने लिखा, "फिल्म में अजित कुमार का पूरा दबदबा देखने को मिला है, इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से ना चूकें।" यूजर ने अर्जुन कुमार की अदाकारी की तारीफ की और फिल्म के म्यूजिक को जबरदस्त बताया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स के साथ कुछ ऐसे रिस्पॉन्स भी मिल रहे हैं जिन्होंने फिल्म को एवरेज बताया है। एक यूजर का कहना है कि फिल्म का पहला हाफ औसत से ऊपर है, इंटरवल का डायलॉग "नंबा, मैं वेट कर रहा हूं" अच्छा है।

थिएटर के बाहर नाचते नजर आए दर्शक
फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दौरान फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से लगाया जा सकता है। वायरल वीडियो में चेन्नई थिएटर के बाहर दर्शकों को ड्रम बजाते और खुशी से नाचते हुए देखा जा सकता है।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story