Good Bad Ugly BO Day 1: अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' ने काटा बवाल, पहले ही दिन कर डाली इतनी कमाई

Good Bad Ugly collection day 1: Ajith Kumar, Trisha Krishnan, and Arjun Das film creates buzz at
X
'गुड बैड अग्ली' के पहले दिन का कलेक्शन
Good Bad Ugly Day 1 Collection: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की।

Good Bad Ugly Day 1 Collection: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुड बैड अग्ली' गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया, जिसका असर फिल्म की पहले दिन की कमाई देखकर लगाया जा सकता है। फिल्म अधिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनकर तैयार हुई है।

रिलीज के दिन सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज देखा गया। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28.50 करोड़ की शानदार कमाई के साथ शुरुआत की। वहीं बात करें अभिनेता की पिछली फिल्मों के बारे में तो साल 2022 में आई फिल्म 'वलीमै' अजित कुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनर है, जिसने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी।

  • वलीमै 31 करोड़
  • विदामुयार्ची 26 करोड़
  • थुनिवु 24 करोड़
  • गुड बैड अग्ली 28.50 करोड़
  • विश्वासम 16.50 करोड़

ये भी पढे़ं- अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' रिलीज: फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर थिएटर के बाहर नाचते नजर आए दर्शक, पढ़ें रिव्यू

ये कलाकार आए नजर
यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन और अर्जुन दास भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story