'हिंदुस्तानी भाऊ' पर ₹100 करोड़ का मानहानि केस करेंगी एकता कपूर: ALT बालाजी को लेकर दर्ज हुई थी FIR

Ekta Kapoor: यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर पर जवानों का अपमान करने का आरोप लगाया था। अब इसको लेकर एकता के वकील ने आरोपों को झूठा बताते हुए 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है।

Updated On 2025-02-17 12:07:00 IST
हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर पर 2020 के एक मामले में FIR दर्ज करवाई है।

Ektaa Kapoor: टेलीविजन- फिल्म निर्माता एकता कपूर और विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ के बीच चल रही बहस अब कानूनी पेंच में पड़ती जा रही है। यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर पर उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित एक वेब सीरीज में भारतीय सैनिकों के अपमान का आरोप लगाया है। अब इसको लेकर एकता व उनका परिवार और ALT बालाजी कंपनी अपने बारे में 'झूठी और भ्रामक जानकारी' फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं। प्रोड्यूसर के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसका ऐलान किया है।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वकील रिजवान ने दावा किया है कि एकता, उनके परिवार और कंपनी पर निराधार दावे करने वालों के खिलाफ वे ₹100 करोड़ का मानहानि मुकदमा दायर करने की योजना बना रही हैं। रिज़वान के कानूनी नोटिस में दावा किया गया है कि एकता पर अफवाहें फैलाने वाले कुछ लोग 'छिपे हुए एजेंडे और आपराधिक उद्देश्यों के साथ अपने निजी स्वर्थ लाभ' से प्रेरित हैं।

ये भी पढ़ें- Naagin season 7: एकता कपूर जल्द लेकर आ रही नागिन-7, इस खूबसूरत हसीना को कास्ट करने की मांग उठी!

वकील का कहना है कि जिस मामले में विकास पाठक ने शिकायत दर्ज कराई है वह साल 2020 में उक्त पुलिस द्वारा पहले ही बंद किया जा चुका है। इसके बावजूद लोग एकता और उनके ब्रैंड को बदनाम करने के लिए इस मामले का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

भाऊ ने एकता कपूर और परिवार पर लगाए थे आरोप
बता दें, 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुके इंटरनेट सेंसेशन हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ ​​विकास पाठक ने साल 2020 में  एकता के ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT बालाजी पर कथित तौर पर भारतीय सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया था। शिकायत में एकता, उनके माता-पिता सोभा और जीतेंद्र कपूर का भी नाम शामिल था। पीटीआई के मुताबिक, उनकी शिकायत के आधार पर अदालत ने पुलिस को उनके खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया। अदालत ने शिकायत पर 9 मई तक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

Similar News