Naagin season 7: एकता कपूर जल्द लेकर आ रही नागिन-7, इस खूबसूरत हसीना को कास्ट करने की मांग उठी!

naagin season 7: Ekta Kapoor makes an announcement about Naagin season 7, know who will be the lead
X
एकता कपूर जल्द ला रही है नागिन-7
Naagin season 7: एकता कपूर ने नागिन सीजन 7 की घोषणा कर दी है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए नागिन 7 की घोषणा की। जानिए कौन होगी नई नागिन।

Naagin season 7: टीवी की दुनिया में जब भी सुपरनैचुरल शोज़ की बात होती है, तो नागिन का नाम जरूर आता है। एकता कपूर की इस हिट फ्रेंचाइज़ी के हर सीजन ने दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया। अब नागिन 7 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है, और फैंस इस बात को लेकर बेताब हैं कि इस बार कौन-सी अदाकारा नागिन के अवतार में नजर आएगी।

हाल ही में एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसके कैप्शन में लिखा था- नागिन 7। शेयर किए गए वीडियो में एकता कपूर 3-4 महिलाओं के साथ एक मीटिंग हॉल में बैठी हैं। वहीं वीडियो में उन्होंने कहा, 'जो कोई भी जानना चाहता है कि नागिन कहां है? तो ये लड़की हमें बताएगी कि नागिन कहां है। 'वीडियो में एक महिला कहती है कि नागिन चोटियों के पीछे, पर्वत के नीचे, वहीं है, जहां उसे होना चाहिए। इसके बाद एकता कपूर कहती हैं, "अब समय आ गया है सर्वश्रेष्ठ नागिन को क्रिएट करने का।"

ये भी पढ़े- Neil Nitin Mukesh: नील नितिन मुकेश को न्यूयॉर्क पुलिस ने किया था डिटेन, बोले- उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि मैं भारतीय हूं

पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक के बाद एक यूजर कर अपनी एकसाइटमेंस जाहिर कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- इस बार कौन बनेगी नागिन। तो वहीं कई यूजर इस कमेंट कर चाहत पांडे को नागिन बनाने की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, चाहत पांडे को नागिन में देखना है।

कौन होगी नयी नागिन?
इस वीडियो के सामने आने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। अब हर कोई यही जानना चाहता है कि इस बार नागिन के रूप में कौन नजर आएगी। लेकिन अब देखना यह है कि इस बार कोई नई एक्ट्रेस नागिन बनेगी, या फिर किसी पुराने चेहरे की वापसी होगी। लेकिन एकता कपूर की इस अनाउंसमेंट से ये तो तय हो गया है कि सीरियल जल्द ही टेलीविजन पर आने वाला है।

ये भी पढ़े- Photos: रवीना टंडन ने बेटी संग पूरे किए 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन; राशा के हाथ में दिखे मन्नत के धागे

वहीं इससे पहले, मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, हिना खान, तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, अदा खान, अनीता हसनंदानी और सुरभि चंदना जैसी एक्ट्रेसेस इस आइकॉनिक रोल में नजर आ चुकी हैं। पहला सीजन खासतौर पर मौनी रॉय की शानदार परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाता है, जिसने इस फ्रेंचाइज़ी को सुपरहिट बना दिया। हर बार एकता कपूर ने अपनी नागिन को बड़े ध्यान से कास्ट किया है, जिससे शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story