Disha Patani Slip Top: एक्ट्रेस दिशा पटानी का एयरपोर्ट लुक, ऑल-ब्लैक और कूल अंदाज में आईं नजर
Disha Patani Slip Top: एक्ट्रेस दिशा पटानी अक्सर कैजुअल लुक में नजर आती हैं। उनका हालिया ऑल-ब्लैक पहनावा भी कुछ ऐसा ही था। देखिए उनका पूरा लुक...
Disha Patani Slip Top: एक्ट्रेस दिशा पटानी अक्सर कैजुअल लुक में नजर आती हैं। उनका हालिया ऑल-ब्लैक पहनावा भी कुछ ऐसा ही था। दरअसल, वे कुछ वक्त पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं। जिसमें उन्होंने अपने कैजुअल लुक के साथ काले रंग का चश्मा भी पहना हुआ था। यानी ऑल-ब्लैक और उसके ऊपर से चश्मा उनपर काफी सूट करता है।
दिशा ने स्लिप टॉप के साथ क्या पहना?
अभिनेत्री दिशा पटानी ने स्लिप टॉप के साथ ढीली-ढाली जॉगर्स पहनी थी। ये जॉगर्स गर्मियों के लिए काफी आरामदायक रहती है। इसकी जेब भी काफी कूल और खूबसूरत नजर आती है। देखिए उनका पूरा लुक...
दिशा ने ऐक्सेसरीज पहनी या नहीं?
दिशा पटानी ने अपने इस कूल-गर्ल लुक में ऐक्सेसरी का इस्तेमाल नहीं किया था। उन्होंने केवल एक नेक चेन पहनी थी, जिसमें क्रॉस लॉकेट लगा था, जो उनके पूरे लुक में एक सिंपल टच जोड़ रहा था। इसके अलावा, उन्होंने अपने स्टाइल को और उभारने के लिए ब्लैक बटरफ्लाई सनग्लासेस पहने थे।
इसे भी पढ़े: Disha Patani Hot Top: गर्मियों के लिए परफेक्ट है एक्ट्रेस दिशा पटानी का ये हॉट व्हाइट टॉप लुक, देखिए पूरा लुक
दिशा का ट्रैवल लुक सिंपल था
दिशा पटानी की यह स्टाइलिंग दिखाती है कि कैसे एक सिंपल और कैज़ुअल लुक को फैशन में बदला जा सकता है। उनका यह लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो अपने एयरपोर्ट या ट्रैवल लुक को सिंपल रखते हुए भी उसमें स्टाइल का तड़का लगाना चाहते हैं। दिशा का आत्मविश्वास, उनकी बॉडी लैंग्वेज और स्टाइलिंग सेन्स उनके हर लुक में साफ नजर आता है, और इस बार भी उन्होंने अपने फैशन से सबको चौंका दिया है।
दिशा पटानी का यह एयरपोर्ट लुक इस बात का सबूत है कि, कैसे फैशन में कम ज्यादा किया जा सकता है। सिर्फ एक टॉप, आरामदायक बॉटम्स और कुछ ऐक्सेसरीज के साथ भी आप हॉट लग सकते हैं। उनकी स्टाइलिंग आज के युवाओं के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है, खासकर उन लोगों के लिए जो हर मौके पर अपने फैशन में कुछ अलग करना चाहते हैं।