Anupama Spoiler: पंखुड़ी की खबर मिलते ही बौखलाएगा राघव, क्या अनुपमा देगी साथ?

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। जहां अनुपमा राघव को पंखुड़ी के बारे में बता देगी, जिसे सुनकर राघव भावुक हो जाएगा।

By :  Desk
Updated On 2025-04-26 15:45:00 IST
अनुपमा करेगी राघव की मदद

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। लेकिन आने वाले एपिसोड में हाई वॉल्टेज ड्रामा और इमोशन्स देखने को मिलेगा, जहां अनुपमा को पंखुड़ी के बारे में पता चल जाएगा और वह राघव को इसके बारे में बता देती है। जिसके बाद वह भावुक हो जाएगा और अनुपमा से मदद मांगेगा।

अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि पाखी अनुपमा पर भड़क जाती है और ईशानी की हालत का जिम्मेदार अनुपमा को ठहराती है। इतना ही नहीं, पाखी गुस्से में राघव को 'क्रिमिनल' तक कह देती है, जिससे अनुपमा का पारा चढ़ जाता है। जिसके बाद दोनों के बीच खूब कहासुनी देखने को मिलती है। इसके बाद अनुपमा टूट जाती है और रोने लगती है।

इसी बीच ईशानी घर आ जाती है और सबको बताती है कि कैसे ड्रग्स डीलर से राघव ने उसे बचाया। ईशानी इस घटना से काफी डर जाती है और खुद को अपने कमरे में बंद कर लेती है, जिसकी वजह से परिवार के सभी लोग घबरा जाते हैं।

राघव को मिलेगा पंखुड़ी के जिंदा होने का सुराग  
टीवी सीरियल में दिखाया गया कि इन सब के बाद अनुपमा अपने फोन में कुछ तस्वीरें देखती है और मन ही मन खुश होती है। तभी उसके हाथ एक ऐसी तस्वीर लगती है जो कहानी की दिशा ही बदल देती है। दरअसल, इस तस्वीर में राघव की पत्नी पंखुड़ी होती है, जिसे देख अनुपमा समझ जाती है कि वह जिंदा है। इसके बाद वह यह बात राघव को बताती है, तो वह हैरान रह जाता है और बौखला जाता है। इसके बाद राघव अनुपमा से मदद मांगता है और कहता है कि आपने कहा था ना कि इंसाफ दिलाने में मेरी मदद करेंगी।

ये भी पढ़ें- Rakul and Jackky Summer Look: आंखों से मोहब्बत करते हुए रकुल-जैकी, देखिए दोनों का खूबसूरत समर सीजन लुक  

कोठारी परिवार के सामने आएगा सच  
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कोठारी परिवार खुशी से झूम रहा होता है। वहीं राही सबसे कहती है कि अब सही मायने में हमारा परिवार पूरा हो गया है। इन खुशियों को अब किसी की भी नजर ना लगे। तभी कोठारी परिवार में अनुपमा की एंट्री होती है। अनुपमा सबसे कहती है कि आप अभी-अभी कह रही थीं ना कि परिवार पूरा हो गया है, पर वसुंधरा जी, आपका परिवार नहीं हुआ है।

इसके बाद अनुपमा पंखुड़ी की तस्वीर दिखाती है। जिसे देख पराग, मोटी बा और अनिल कोठारी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वहीं घर के बाकी सदस्य भी सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इस तस्वीर में महिला कौन है।

 

(काजल सोम) 

Similar News