Rakul and Jackky Summer Look: आंखों से मोहब्बत करते हुए रकुल-जैकी, देखिए दोनों का खूबसूरत समर सीजन लुक  

Jackky and Rakul
X
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत का समर लुक
Rakul and Jackky Summer Look: सच कहते हैं, जब प्यार होता है, तो वो नजरों में भी दिखता है और स्टाइल में भी। बॉलीवुड की नई-नवेली जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जब भी साथ नजर आते हैं, तो बस कैमरे खुद-ब-खुद उनकी ओर मुड़ जाते हैं।

Rakul and Jackky Summer Look: सच कहते हैं, जब प्यार होता है, तो वो नजरों में भी दिखता है और स्टाइल में भी। बॉलीवुड की नई-नवेली जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जब भी साथ नजर आते हैं, तो बस कैमरे खुद-ब-खुद उनकी ओर मुड़ जाते हैं। हाल ही में इस जोड़ी को एक साथ स्पॉट किया गया, जहां दोनों का समर लुक इतना प्यारा था कि नजरे हटाना मुश्किल हो गया।

बता दें, रकुल ने सफेद रंग का खूबसूरत सूट पहना हुआ था, जिसमें काले रंग की डिजाइन ने एलिगेंस में चार चांद लगा दिए। उनका यह लुक ना सिर्फ ट्रेंडी था, बल्कि गर्मियों के हिसाब से एकदम परफेक्ट था। हल्का-फुल्का मेकअप, खुले बाल और आत्मविश्वास से भरी मुस्कान भी नजर आई है। वे हर फ्रेम में खिली-खिली सी नजर आईं है।

रकुल के पति जैकी ने क्या पहना

एक्टर जैकी भगनानी ने भी सिंपल और स्मार्ट समर लुक अपनाया है। काली रंग की टी-शर्ट और सिंपल जींस में उनका कैजुअल अंदाज भीड़ में सबसे अलग दिखा है। दोनों ने न कोई ओवरड्रेसिंग की, न ही कोई दिखावा किया, बस अपनेपन में, सादगी में और मोहब्बत में लिपटा उनका यह लुक दिल जीत ले गया।

इसे भी पढ़े: नेपोटिज्म का शिकार हुईं थीं रकुल प्रीत सिंह: हाथ से छिनीं कई फिल्में; एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

दोनों की आपसी बॉन्डिंग कैमरे में कैद

दिलचस्प बात ये रही कि, कैमरे की नजरों के बीच भी दोनों की आपसी बॉन्डिंग साफ दिखाई दी। कभी एक-दूसरे को देखते हुए मुस्कुराते, कभी हल्की-फुल्की बातचीत करते हुए, हर मोमेंट में वो केमिस्ट्री नजर आई, जिसे देख फैंस का दिल पिघल गया।

इनकी जोड़ी सिर्फ ग्लैमर का नाम नहीं है, ये उस तरह का प्यार है जो रियल भी है और रिलेटेबल भी। जहां फैंसी डेस्टिनेशन्स और ब्रांडेड कपड़े नहीं, बल्कि एक-दूसरे की कंपनी में सुकून सबसे बड़ी चीज है। इन दोनों ने अपने-अपने करियर में भी काफी नाम कमाया है, लेकिन अब जब वो एक-दूसरे के साथ हैं, तो हर पब्लिक अपीयरेंस में उनका साथ एक नई कहानी कहता है, एक ऐसी कहानी जो फैशन से आगे जाकर दिलों को छूती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story