'मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे': अभिनेता अभिषेक बच्चन का डीपफेक वीडियो वायरल, जानें सच्चाई!

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह ऐश्वर्या राय से तलाक लेने का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आई जानते हैं इस वीडियो के पीछे की सच्चाई...

Updated On 2024-08-11 12:58:00 IST
'मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे': अभिनेता अभिषेक बच्चन का डीपफेक वीडियो वायरल, जानें सच्चाई!

Abhishek Bachchan Deepfake Video: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय काफी लंबे वक्त से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में है। लेकिन इनके अलगाव की खबरों पर तब से जोड़ पकड़ी जब से अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे। जहां एक तरफ ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं, तो वहीं अभिषेक बच्चन अपनी पूरी फैमली के साथ शिरकत किए थे।  हलांकि, इसके बाद से ही उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। 

अभिषेक बच्चन के वायरल हुए वीडियो की सच्चाई!
इसी बीच अब अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो में वह ऐश्वर्या से अपने तलाक को लेकर बात करते दिखाई दे रहे है। दरअसल, अभिषेक बच्चन का वायरल हुआ ये वीडियो डीपफेक बताया जा रहा है और इस वीडियो को एआई टूल्स की मदद से बनाया गया है। हलांकि, इस वीडियो में अभिषेक की आवाज से ही साफ जाहिर हो रहा है कि ये वीडियो फेक है। वीडियो में आवाज सिंक कर रही है। 

वीडियो में तलाक का जिक्र करते दिखे एक्टर
लेकिन सामने आए डीपफेक वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि ''मैंने और ऐश्वर्या ने इस जुलाई में तलाक लेने का फैसला लिया है। ये फैसला हमने आराध्या की खातिर लिया है।'' इस वीडियो के नीचे उर्दू में भी कुछ लिखा हुआ दिख रहा है। ऐसे में अब अभिषेक बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यूजर्स कर रहें इस हरकत की निंदा
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स इस तरह के की हरकतर की निंदा कर रहे हैं। साथ ही इस पर कार्रवाई की भी मांग भी कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'आवाज से ही पता चल रहा है कि ये फेक है।' वहीं एक दूसरा ने लिखा है कि, 'आज कल ये बहुत गलत सिस्टम चल रहा है। झूठ फेस झूठ आवाज यूज करते हैं।' ऐसे ही कई सारे यूजर कमेंट कर रहे हैं। 

Similar News