आमिर खान को लोग कहते थे 'टिंगू': 5.5 हाइट होने से एक्टर को हुई हीन भावना, डर पर ऐसे पाई जीत

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपनी पर्सनालिटी को लेकर इंसिक्योर होने पर बात की है। एक समय ऐसा था जब 5.5 हाइट के आमिर को अपनी कम हाइट पर काफी अफसोस होता था।

Updated On 2024-12-25 15:42:00 IST
आमिर खान ने अपनी कम हाइट को लेकर खुलकर बात की है।

Aamir Khan: अभिनेता आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं। 'गजनी', 'पीके', '3 इडियट्स', 'दंगल' जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर आमिर ने इंडस्ट्री में अभिनय का एक बेंच मार्क सेट किया है। इतने लंब सफल करियर के बावजूद एक वक्त ऐसा था जब आमिर को अपनी अपीरियंस और पर्सनालिटी को लेकर इंसिक्योरिटी महसूस होती थी। हाल ही में उन्होंने अपनी कम हाइट होने को लेकर असहज महसूस करने पर बात की है।

कम हाइट होने पर आमिर को होती थी हीन भावना
आमिर खान 5 फुट 5 इंच हाइट के हैं। हालांकि हाइट को मद्देनजर न रखते हुए लोगों ने उनकी एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा है। एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक समय ऐसा था जब वह खुद पर डाउट करते थे कि कम हाइट होने की वजह से ऑडियंस उन्हें शायद पसंद ना करें। 

ये भी पढ़ें- एक साथ टकराएंगे आमिर-सूर्या: हिंदी और तमिल में बनेगी Ghajini 2! बॉक्स ऑफिस पर फिर मचेगा धमाल

अभिनेता नाना पाटेकर की नई फिल्म वनवास के प्रमोशन के दौरन आमिर ने अपनी इंसिक्योरिटीज पर बात की है। नाना के साथ जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में जब आमिर से पूछ गया कि क्या कभी आपको अपनी हाइट को लेकर असहज महसूस हुआ है। इसपर एक्टर ने कहा- हां  मुझे लगता था कि लोग मुझे मेरे कद के कारण पसंद नहीं करेंगे तो मेरा क्या होगा! ये मेरा डर था। लेकिन बाद में, मुझे एहसास हुआ कि ये सब बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। 

इससे पहले भी आमिर अपने कद के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। 2012 में, अपनी फिल्म तलाश के प्रमोशन के दौरन भी उन्होंने कहा था कि लोग उन्हें 'टिंगू' कहते थे।

कैसे आया आमिर को आत्मविश्वास
आमिर खान ने आगे बताया कि वह जैसे-जैसे वह अपने करियर में आगे बढ़ते गए उन्हें महसूस होने लगा कि उनके चाहने वालों के लिए ये मायने नहीं रखता। अभिनेता ने कहा, 'शुरुआत में जो चीजें हमें तनाव देती हैं... जो बाद में महसूस होता है कि ये चीजें मायने ही नहीं रखतीं। जरुरी यह है कि आप कितनी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और आपका काम लोगों को कितना पसंद आ रहा है, लोगों का प्यार मिलने के बाद बाकी सब कुछ मायने नहीं रखता।

ये भी पढ़ें- Kishore Kumar Biopic: किशोर कुमार पर बायोपिक बनाएंगे अनुराग बसु, ये 'खान' निभा सकता है किरदार

आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्टस
आमिर को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2022 की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में 'सितारे जमीन पर' है जो उनकी 2007 की ब्लाकबस्टर मूवी 'तारे जमीं पर' का दूसरा पार्ट है।

Similar News