Monkey Man Trailer: 'मंकी मैन' का ट्रेलर रिलीज, देव पटेल के संग हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शोभिता धूलिपाला, फिल्म का हनुमान से है खास कनेक्शन

Monkey Man Trailer: ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर देव पटेल की अपकमिंग फिल्म 'मंकी मैन' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। वहीं शोभिता धूलिपाला अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में हॉलीवुड एक्टर देव पटेल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

Updated On 2024-01-27 12:58:00 IST
'मंकी मैन' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देव पटेल के संग हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शोभिता धूलिपाला

Monkey Man Trailer: ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर देव पटेल की अपकमिंग फिल्म 'मंकी मैन' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में शोभिता धुलिपाला बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी धमाका करने जा रही हैं। एक्ट्रेस शोभिता ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं इस फिल्म की कहानी भगवान हनुमान से है।

देव के संग हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शोभिता 
आपको बता दें,  शोभिता धूलिपाला अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में हॉलीवुड एक्टर देव पटेल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म से देव पटेल बतौर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके साथ ही वह इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में देव पटेल और शोभिता धूलिपाला के आलावा सिकंदर खेर, विपिन शर्मा, अदिति कुलकांते, ब्राहिम चाब, नागेस भोंसेल और जोसेफ जेयू टेलर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

फिल्म 'मंकी मैन' की कहानी
दरअसल, इस फिल्म में का कनेक्शन भगवान हनुमान से है। वहीं ट्रेलर की शुरुआत देव पटेल से होती है, जो बदले की आग में जल रहा है। बचपन में उससे उसकी मां छीन ली जाती है। वहीं वो बड़े होकर अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेता है और लोगों से लड़ता है। साथ ही फिल्म में खूब एक्शन और फुल इमोशन है। 

फिल्म 'मंकी मैन' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
फिल्म 'मंकी मैन' की शूटिंग भारत में हुई है। इस फिल्म की कहानी भगवान हनुमान की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं फिल्म 'मंकी मैन' 5 अप्रैल 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शोभिता का फिल्मी करियर
 शोभिता के फिल्मी करियर की बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द ही आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' में नजर आने वाली है। वहीं हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में शोभिता को देखा जा चुका है। इसके अलावा एक्ट्रेस 'कालाकांडी' 'द नाइट मैनेजर' जैसे सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

 

Tags:    

Similar News