Candy Shop song: भद्दे डांस स्टेप्स को लेकर नेहा कक्कड़ बुरी तरह हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- 'इलाज कराओ बहन अपना'
नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का नया गाना कैंडी शॉप रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के घेरे में आ गया है। यूजर्स इसे क्रिंज बताते हुए K-पॉप स्टार्स की नकल करने का आरोप लगा रहे हैं।
‘कैंडी शॉप’ गाने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़
Neha Kakkar Candy Shop song: सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘कैंडी शॉप’ रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है। लेकिन यह चर्चा तारीफ से ज्यादा आलोचना को लेकर है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गाने को लेकर नाराज़गी जताई है और इसे 'क्रिंज' बताते हुए K-पॉप स्टार्स की सस्ती नकल करार दिया है।
‘कैंडी शॉप’ 15 दिसंबर को रिलीज़ हुआ था, जिसे नेहा और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। रंगीन सेट, चटख विजुअल्स और तेज़ बीट्स के चलते गाने ने शुरुआत में लोगों का ध्यान जरूर खींचा, लेकिन जल्द ही इसके बोल, डांस स्टेप्स और प्रेज़ेंटेशन को लेकर आलोचनाएं शुरू हो गईं।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गाने के डांस मूव्स को भद्दा और ज़रूरत से ज्यादा अश्लील बताया। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि नेहा इस गाने में खुद को K-पॉप या इंटरनेशनल पॉप स्टार की तरह पेश करने की कोशिश कर रही हैं, जो दर्शकों को बनावटी और असहज लगी।
ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़
यूजर्स ने खुले तौर पर गाने और कलाकारों की आलोचना की। किसी ने इसे “नेहा और टोनी कक्कड़ का सबसे क्रिंज गाना” बताया, तो किसी ने टोनी कक्कड़ के म्यूज़िक पैटर्न पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके गानों में एक ही लाइन को बार-बार दोहराया जाता है।
कुछ लोगों ने नेहा की स्टाइलिंग और एक्सप्रेशन्स को लेकर भी तंज कसे और कहा कि ज्यादा क्यूट या ग्लैमरस दिखने की कोशिश उलटी पड़ गई।
नेहा कक्कड़ का सफर
नेहा कक्कड़ ने बेहद कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। चार साल की उम्र में उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद के लिए भजन गाना शुरू किया। बाद में वह इंडियन आइडल के दूसरे सीज़न में नजर आईं और टॉप-10 तक पहुंचीं।
पिछले कुछ वर्षों में नेहा ने 'आंख मारे', 'दिलबर', 'हौली हौली', 'मोरनी बनके' जैसे कई हिट गाने दिए हैं। इसके अलावा वह म्यूज़िक रियलिटी शोज़ में जज के तौर पर भी दिखाई देती हैं।