Neena Gupta: नीना ने व्हाइट ड्रेस के साथ पहनी नीली चूड़ियां, देखें उनका अनोखा लुक

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने व्हाइट ड्रेस, नीली चूड़ियां और ब्लू चश्मे के साथ पेश किया क्लासी और ट्रेंडी लुक। उनकी उम्र की महिलाएं कर सकती हैं ये ट्राय।

Updated On 2025-09-05 21:45:00 IST

एक्ट्रेस नीना गुप्ता का स्टाइलिश लुक (Image: Varinder Chawla)

फैशन की दुनिया में अगर किसी ने हमेशा अपने अंदाज से सबका दिल जीता है, तो वह हैं एक्ट्रेस नीना गुप्ता। उम्र सिर्फ एक संख्या है, यह बात नीना बार-बार अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से साबित करती रही हैं। हाल ही में उनका एक नया लुक सामने आया जिसमें उन्होंने व्हाइट ड्रेस के साथ नीली चूड़ियां और नीले रंग का चश्मा पहनकर सबको हैरान कर दिया। यह लुक न सिर्फ क्लासी था, बल्कि ट्रेंडी और फंकी भी था।

व्हाइट ड्रेस में नीना का स्टाइल

नीना गुप्ता ने इस बार व्हाइट ड्रेस का चुनाव किया। व्हाइट कलर को हमेशा से ही पवित्रता, सादगी और एलिगेंस का प्रतीक माना जाता है। नीना ने इसे कैरी करते हुए दिखाया कि साधारण रंग को भी सही एक्सेसरीज के साथ बेहद स्टाइलिश बनाया जा सकता है। उनकी ड्रेस का फिटिंग और सिंपल डिजाइन उनके व्यक्तित्व को और निखार रहा था।

ब्लू चूड़ियों ने दिया फंकी टच

इस पूरे लुक की सबसे खास बात रही नीली चूड़ियां। पारंपरिक रूप से चूड़ियों को इंडियन लुक के साथ जोड़ा जाता है, लेकिन नीना ने इन्हें वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहनकर फैशन का नया फ्यूज़न पेश किया। ब्लू और व्हाइट का कॉन्ट्रास्ट लोगों को खूब भा गया। यह बताता है कि ज्वेलरी और एक्सेसरीज से पूरा लुक कितना बदल सकता है।

आंखों पर नीला चश्मा

नीना गुप्ता ने आंखों पर नीले रंग का स्टाइलिश चश्मा लगाया। इस एक्सेसरी ने उनके पूरे लुक में मॉडर्न और फंकी वाइब जोड़ दी। चश्मे का रंग उनकी चूड़ियों से मैच कर रहा था, जिससे पूरा कॉम्बिनेशन बैलेंस और स्टाइलिश लग रहा था।

ओपन हेयर और सिंपल मेकअप

उन्होंने बालों को खुला रखा और न्यूड मेकअप के साथ इस लुक को बैलेंस किया। ज्यादा मेकअप की बजाय उन्होंने सिंपल और नैचुरल रहना चुना, जो उनकी पर्सनैलिटी को और खूबसूरत बना रहा था।

इयररिंग्स से पूरा हुआ लुक

नीना ने ड्रेस और चूड़ियों के साथ इयररिंग्स भी पहने थे। ये इयररिंग्स भले ही ज्यादा हैवी नहीं थे, लेकिन उन्होंने पूरे लुक में ग्रेस जोड़ दी। यह साफ दिखा कि छोटे-छोटे फैशन

एलिमेंट्स भी आपके स्टाइल को अलग और खास बना सकते हैं।

ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन?

नीना गुप्ता का यह लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि इंस्पिरेशन भी है। वह बार-बार साबित करती हैं कि उम्र का फैशन से कोई लेना-देना नहीं होता। अगर आत्मविश्वास और स्टाइल का सही मेल हो, तो कोई भी लुक आप पर शानदार लगेगा।

उनके लुक से क्या सीख सकते हैं ?

  • सिंपल आउटफिट को भी ट्रेंडी बनाया जा सकता है, बस सही एक्सेसरीज की जरूरत होती है।
  • कॉन्ट्रास्ट का कमाल, व्हाइट ड्रेस और ब्लू एक्सेसरीज का कॉम्बिनेशन फैशन-फॉरवर्ड लगता है।
  • कॉन्फिडेंस ही असली फैशन है, नीना ने अपने आत्मविश्वास से हर किसी का दिल जीता।

नीना गुप्ता का यह व्हाइट एंड ब्लू लुक एकदम अलग और अनोखा था। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह फैशन की दुनिया की सच्ची क्वीन हैं। चाहे इंडियन लुक हो या वेस्टर्न, नीना हर अंदाज़ को अपनी पर्सनैलिटी से और भी खास बना देती हैं। उनका यह लुक हमेशा कई महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बनता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News