धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलना चाहती थीं मुमताज: बोलीं- 'अस्पताल में घंटों इंतजार करती रही, वो वेंटिलेटर पर थे'
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद अभिनेत्री मुमताज़ ने खुलासा किया कि अस्पताल में वे उनसे नहीं मिल पाईं, क्योंकि वे वेंटिलेटर पर थे और किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं थी। आखिरी समय में वह अपने को-स्टार की झलक को तरसी थीं।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 की उम्र में निधन हो गया।
Dharmendra news: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के 89 वर्ष की उम्र में निधन के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में है। उनकी मौत ने न केवल परिवार और फैंस को, बल्कि उनके साथ काम कर चुके कलाकारों को भी गहरे दुख में डाल दिया है। इन्हीं में से एक हैं मशहूर अभिनेत्री मुमताज़, जिन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वे अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
'अस्पताल में आधे घंटे इंतज़ार किया, मुलाकात नहीं हो सकी'
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज़ ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार धर्मेंद्र को साल 2021 में उनके घर पर देखा था। लेकिन जब उन्हें अभिनेता की तबियत बिगड़ने की खबर मिली, तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचीं।
मुमताज़ ने भावुक होते हुए कहा-
“मैं अस्पताल गई थी। लेकिन स्टाफ ने बताया कि वे वेंटिलेटर पर हैं और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। मैं करीब 30 मिनट वहां बैठी रही, उम्मीद थी कि शायद मुझे मिलने दिया जाएगा… पर ऐसा नहीं हुआ। बिना मिले ही लौटना पड़ा।”
हेमा मालिनी के बारे में बोलीं मुमताज़
मुमताज़ ने हेमा मालिनी की भावनाओं को भी समझते हुए कहा- “मुझे उनके परिवार के लिए बहुत दुख है, ख़ासकर हेमा जी के लिए। वे हमेशा धरम जी के प्रति समर्पित रहीं। इस समय वे बहुत बड़ी पीड़ा से गुजर रही होंगी। वो सचमुच उनसे बेहद प्यार करती थीं।”
धर्मेंद्र और मुमताज की दमदार केमिस्ट्री
मुमताज़ और धर्मेंद्र ने 1960 और 1970 के दशक में कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया। इनमें शामिल हैं- काजल (1965), मेरे हमदम मेरे दोस्त (1968), आदमी और इंसान (1969),
1973 में उन्होंने झील के उस पार और लोफर में दोबारा साथ काम किया, जिसने इस जोड़ी को दर्शकों की यादों में हमेशा के लिए दर्ज कर दिया।
89 वर्ष की आयु में दिग्गज अभिनेता का निधन
धर्मेंद्र को हाल ही में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वे घर पर आराम कर रहे थे। 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान सहित कई सितारों ने पहुँचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।