Dating: धनुष संग डेटिंग की खबरों पर पहली बार बोलीं मृणाल ठाकुर, जानें क्या कहा

सन ऑफ सरदार 2 के प्रीमियर में धनुष और मृणाल ठाकुर के बीच नजदीकियां देखीं गई थीं जिसके बाद से ही दोनों के बीच डटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। अब मृणाल ठाकुर ने इसपर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

Updated On 2025-08-12 12:59:00 IST

मृणाल ठाकुर ने धनुष संग डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Mrunal Thakur- Dhanush Dating rumours: बॉलीवुड गलियारों में स्टार्स के बीच अफेयर की अफवाहें आम बात है। लेकिन कई बार दो सितारों के किसी इवेंट में साथ दिख जाने से भी ऐसी अफवाहें फैल जाती हैं। हाल ही में मृणाल ठाकुर और साउथ स्टार धनुष के बीच भी डेटिंग की अफवाहें तेजी से फैलीं जब दोनों को 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रीमियर में साथ देखा गया। अब एक्ट्रेस ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मृणाल ने डेटिंग की अफवाहों पर क्या कहा?

अब मृणाल ठाकुर ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। एक मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
"धनुष मेरे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। मुझे पता है कि हाल ही में हमारे नाम जोड़े जाने की खबरें चल रही हैं, लेकिन मैंने इन्हें पढ़कर बस मजाक में लिया। धनुष सन ऑफ सरदार 2 इवेंट में आए थे, और उन्हें अजय देवगन ने इन्वाइट किया था, मैंने नहीं।"

इवेंट में दिखी नजदीकियां

दरअसल, हाल ही में अजय देवगन और मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रीमियर पर धनुष की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा था। इवेंट में मृणाल ने धनुष को देखते ही गले लगाया और फिर उनसे नजदीक आकर कुछ बातचीत की। इसी वीडियो से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कयास शुरू हो गए और कहा जाने लगा कि धनुष खासतौर पर मृणाल से मिलने आए थे।

ये भी पढ़ें- Dhanush-Mrunal: धनुष और मृणाल ठाकुर की बढ़ीं नजदीकियां? Viral Video से डेटिंग को मिली हवा

धनुष का हो चुका तलाक

बता दें, धनुष की शादी फिल्ममेकर और सिंगर ऐश्वर्या रजनीकांत से हुई थी, जो सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं। 2022 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया और 27 नवंबर 2024 को आधिकारिक तौर उनका तलाक हो गया। इस शादी से उनके दो बेटे हैं- यात्रा और लिंगा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष अपकिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' नजर आएंगे जिसमें उनके साथ कृति सेनन होंगी। वहीं, मृणाल ठाकुर जल्द 'डकैत: अ लव स्टोरी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह वरुण धवन और पूजा हेगड़े के साथ 'है जवानी तो इश्क होना है' में देखी जाएंगी जो 2026 में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News