Dhanush-Mrunal: धनुष और मृणाल ठाकुर की बढ़ीं नजदीकियां? Viral Video से डेटिंग को मिली हवा

वायरल वीडियो से बढ़ी धनुष और मृणाल ठाकुर की डेटिंग को हवा
Dhanush-Mrunal Thakur Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स की डेटिंग लाइफ किसी से छिपी नहीं रह पाती। इन दिनों बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दो चर्चित चेहरे- धनुष और मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें धनुष मृणाल का हाथ थामे नजर आते हैं। दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें जोरों पर है।
वीडियो में मृणाल धनुष की ओर झुककर कुछ कहती हैं, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है।
वायरल वीडियो से चर्चाएं तेज
यह वीडियो मृणाल ठाकुर की हालिया फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग के दौरान का है जिसमें धनुष खासतौर से शामिल हुए थे। दोनों की नजदीकियां देख लोगों को अंदाजा हो रहा है कि दोनों सितारों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है।
ये भी पढ़ें- Big B: फैन ने बांह पर बनवाया अमिताभ बच्चन का टैटू, भावुक होकर एक्टर ने कहा ये
करीबी सूत्र ने बताया - 'दोनों डेट कर रहे हैं'
धनुष और मृणाल की डेटिंग रूमर्स को लेकर न्यूज18 शोशा की एक रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र ने बताया- "हां, यह सच है कि धनुष और मृणाल ठाकुर डेट कर रहे हैं। लेकिन यह रिश्ता अभी नया है और दोनों फिलहाल इसे पब्लिक तक पहुंचाने के मूड में नहीं हैं। हालांकि, वे अपने रिश्ते को लेकर सहज हैं और सार्वजनिक रूप से साथ दिखने से परहेज नहीं करते।”
कैसे हुई पहली मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक, मृणाल की फिल्म 'सीता रामम' की सफलता के बाद उनका साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का प्रभाव बढ़ा। इन दिनों वह मुंबई और हैदराबाद के बीच शूटिंग के चलते लगातार सफर कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि एक साउथ इवेंट के दौरान ही उनकी मुलाकात धनुष से हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। धनुष और मृणाल की नजदीकियां तब भी चर्चा में आईं जब धनुष, काजोल की फिल्म 'मां' के प्रीमियर में भी नजर आए। इसके बाद मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग में धनुष का नाम उनके गेस्ट लिस्ट में था, जिसने अटकलों को और हवा दी।
ये भी पढ़ें- The Raja Saab release: प्रभास की 'द राजा साब' की रिलीज टली? मेकर्स ने नई डेट की दी हिंट
तलाकशुदा हैं धनुष

गौरतलब है कि धनुष की शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से 18 साल तक चली थी। दोनों ने 2022 में अलग होने की घोषणा की थी और 2024 में आधिकारिक रूप से तलाक लिया। इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं – यात्रा और लिंगा।
