Mrunal Thakur: ब्लैक गाउन में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का बोल्ड लुक, देखिए तस्वीरें

Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ब्लैक गाउन इन दिनों चर्चा में है, जो साइलेंट ग्लैम और फायर एटिट्यूड का कॉम्बिनेशन दिखा रहा है।

Updated On 2025-12-09 17:47:00 IST

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ब्लैक गाउन लुक (Image: mrunalthakur)

Mrunal Thakur: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी आने वाली फिल्म 'डकैत' को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसमें वह एक दमदार और निडर किरदार निभाती दिखेंगी। लेकिन इस बार चर्चा फिल्म नहीं, बल्कि उनका नया ब्लैक गाउन की है। ये साइलेंट ग्लैम और फायर वाली एटिट्यूड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

ब्लैक गाउन में बोल्ड लुक

इन नई तस्वीरों में मृणाल ने एक ब्लैक बॉडी गाउन पहना हुआ है, जो उनपर काफी खूबसूरत लग रहा है। इस ड्रेस का शेप थोड़ा क्योंकि ड्रेस में मौजूद हल्की-सी चमक कैमरे की रोशनी में खूबसूरत दिखाई दे रही है। साथ ही उनकी किलर पर्सनैलिटी ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

मृणाल का मेकअप कैसा था

मेकअप की बात करें तो मृणाल ने नैचुरल और चमकता हुआ मेकअप किया हुआ था। न्यूड शेड में सॉफ्ट लिप्स थे। चीकबोन्स पर हल्का ग्लो किया हुआ था। उनके चेहरे की शांति और कॉन्फिडेंस ही तस्वीरों को खूबसूरत बना रहा था। इसके अलावा फोटो में मृणाल के हाथों पर कई सुंदर रिंग नजर आ रही है।रिंग्स ड्रेस के ब्लैक टोन में एक मॉडर्न कॉन्ट्रास्ट जोड़ रही हैं।

डकैत' से पहले मृणाल का ग्लैमरस लुक

मृणाल की फिल्म डकैत जल्द ही रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में उनका किरदार काफी मजबूत बताया जा रहा है। इसलिए इन नई तस्वीरों में उनका आत्मविश्वास शायद यही संकेत देता है कि, मृणाल अब सिर्फ प्यारी और सौम्य किरदारों तक सीमित नहीं, वह अब उन भूमिकाओं में भी कदम रख चुकी हैं, जो शक्ति, गहराई और एक नई पहचान देती है।

क्यों वायरल हो रहा है फोटोशूट?

  • चमकीली ब्लैक ड्रेस उनपर सुंदर लग रही है।
  • चमकता हुआ मेकअप खूबसरत लग रहा है।
  • आने वाली फिल्म के चलते वायरल हो रहा फोटो।

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ब्लैक मैजिक जिसने फिर सभी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने फिर साबित कर दिया कि ग्लैमर सिर्फ चमक-दमक से नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी से आता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News