Border 2: वरुण धवन 13 साल छोटी अभिनेत्री से लड़ाएंगे इश्क, जानिए कौन हैं मेधा राणा

'बॉर्डर 2' में नई हिरोइन की एंट्री हो गई है। फिल्म में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी एक्ट्रेस मेधा राणा, जो एक आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं। जानिए उनके बारे में।

Updated On 2025-07-28 18:33:00 IST

फिल्म बॉर्डर 2 में मेधा राणा एक्टर वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी।

Who is Medha Rana: जे पी दत्ता की 1997 में आई ब्लॉक बस्टर क्लासिक वॉर-ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ को लेकर काफी बज़ है। फिल्म में एक्टर की कास्टिंग के बाद इसकी एक्ट्रेस की कास्टिंग को लेकर इंतजार था जो खत्म हो गया है। बॉर्डर 2 की पहली फीमेल लीड का खुलासा हो गया है। ये हैं मेधा राणा, जो अभिनेता वरुण धवन के अपोजिट रोमांस करती नजर आएंगी। जानिए कौन हैं मेधा राणा।

कौन हैं मेधा राणा?

फिल्म की पहली लीड एक्ट्रेस मेधा राणा असल में वरुण धवन से 13 साल छोटी हैं। मेधा राणा का जन्म 1999 में हुआ और वह एक आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं। उनका बचपन गुरुग्राम और बेंगलुरु में बीता। मेधा ने आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की जिसके बाद क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीबीए (फाइनेंस और मार्केटिंग) में ग्रेजुएशन किया।

ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt: संजय दत्त के नाम 72 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गई फैन, फिर एक्टर ने क्या किया? जानें


मेधा का एक्टिंग डेब्यू

मेधा ने 2022 में वेब सीरीज़ 'लंदन फाइल्स' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसमें उनके साथ अर्जुन रामपाल और पुरब कोहली भी नजर आए थे। वह बाबिल खान के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह MX प्लेयर की सीरीज़ ‘इश्क इन द एयर’ में भी देखी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- Sunny Deol: लद्दाख में दलाई लामा से मिले सनी देओल, तस्वीर शेयर कर बयां की खुशी

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं मेधा म्यूजिक वीडियोज में भी पहचान बना चुकी हैं। अरमान मलिक के गाने ‘बरसात’ और अनुव जैन के ‘गुल’ जैसे हिट गानों के वीडियोज़ में वह देखी जा चुकी हैं।


बॉर्डर 2 से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

'बॉर्डर 2' मेधा राणा की पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म है। इसके अलावा फिल्म में अन्य हिरोइन की कास्टिंग का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन केसरी जैसी देशभक्ति फिल्म बनाने वाले अनुराग सिंह कर रहे हैं। ‘बॉर्डर 2’ में वरुण और मेधा के अलावा सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News