Manisha Koirala: मनीषा कोइराला का गोल्डन-ब्लैक साड़ी लुक, देखिए खूबसूरत फोटोज
Manisha Koirala: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपनी नई साड़ी लुक की तस्वीरों से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी सादगी ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा।
मनीषा कोइराला का साड़ी लुक (Image: m_koirala)
Manisha Koirala: फिल्मी जगत की दुनिया में कई कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी उपस्थिति मात्र से माहौल में एक अलग ही चमक भर जाती है। एक्ट्रेस मनीषा कोइराला उन्हीं में से एक नाम हैं। अपनी सादगी, शालीनता और समय के साथ कभी न बदलने वाले अंदाज के कारण वह आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें देखकर उनके चाहने वाले फिर से उनके रूप और सादगी के दीवाने हो गए।
ब्लैक-गोल्डन साड़ी में मनीषा
मनीषा कोइराला ने अपनी कुछ ताजा तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह ब्लैक और गोल्डन साड़ी में नजर आईं। साड़ी का सुनहरा चमकता रंग और उस पर काले रंग का संयोजन उनके व्यक्तित्व को और भी निखार रहा था। उन्होंने इसे बेहद सिंपल ब्लाउज के साथ पहना, जिससे पूरा ध्यान साड़ी पर टिक गया।
इस फिल्म के प्रीमियर में पहनी साड़ी
'गुस्ताख इश्क' के प्रीमियर में नजर आई उनकी साड़ी चर्चा में रही। यह साड़ी गोल्डन रंग की थी, जिस पर काली लाइन बनी हुई थी। उन्होंने इसे काले रंग के ब्लाउज के साथ पहना हुआ था। इसी बीच खास बात यह है कि, तस्वीरों के साथ मनीषा ने एक छोटा–सा संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन शाम के बारे में बताया और अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। यह उनके विनम्र स्वभाव को दर्शाता है, जहां वह हमेशा अपनी टीम के योगदान को सराहना नहीं भूलतीं।
'गुस्ताख इश्क' का प्रीमियर क्यों खास है
यह प्रीमियर इसलिए भी खास रहा क्योंकि मनीष मल्होत्रा ने भी कदम रखा है। सालों से बॉलीवुड के बड़े कलाकारों को अपने शानदार परिधानों से निखारने वाले मनीष अब निर्माता के रूप में अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं। फिल्म गुस्स्ताख़ इश्क में फ़ातिमा सना शेख, विजय वर्मा और नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
मनीषा का फैशन संदेश
मनीषा कोइराला के इन दोनों लुक ने एक बात साफ कर दी है सादगी कभी पुरानी नहीं होती। चाहे वह सुनहरी–काली साड़ी हो या वेस्टर्न कपड़े, मनीषा ने यह दिखा दिया कि पारंपरिक परिधान में भी आधुनिकता का स्पर्श हो सकता है। उनका आत्मविश्वास, शांत स्वभाव और संतुलित लुक इस बात का प्रमाण है कि सौंदर्य हमेशा बाहरी सजावट में नहीं, बल्कि अंदर की गरिमा में बसता है।