Manisha Koirala: नेपाल हिंसा पर भड़की मनीषा कोइराला, बोलीं– 'देश के लिए काला दिन'
मनीषा कोइराला ने नेपाल में प्रदर्शनकारियों पर हुई हिंसा की निंदा की, इसे देश के लिए 'काला दिन' बताया। जानें उनका संदेश और प्रतिक्रिया।
नेपाल हिंसा पर भड़की मनीषा कोइराला, पोस्ट कर लिखा भावुक नोट।
Manisha Koirala: नेपाली राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों द्वारा की गई हिंसा ने पूरे देश को हिला दिया। इस घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई और 250 से अधिक घायल हुए। अब इस पर भारत की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने इस खतरनाक स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की और इसे नेपाल के लिए 'काला दिन' करार दिया।
मनीषा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर खून से लथपथ जूते की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आज नेपाल के लिए एक काला दिन है, जब लोगों की आवाज़, भ्रष्टाचार, और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया जाता है।
नेपाल हिंसा के बारे में
आपको बता दें कि ये विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली द्वारा 26 सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद भड़के। युवाओं, विशेषकर जेनरेशन ज़ेड के सदस्यों ने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में सड़कों पर उतरकर अपना रोष दिखाया।
सुरक्षा बलों ने जवाब में लाठी, रबर की गोलियां और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिससे हिंसा बढ़ी। काठमांडू और बीरगंज, भैरहवा, बुटवल, पोखरा और अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया। इस बीच गृह मंत्री रमेश लेखक ने हिंसा की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दे दिया।
मनीषा का संदेश
मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए लोगों पर गोली नहीं चलाई जा सकती। इसका समाधान केवल शांतिपूर्ण बातचीत और सुलह के माध्यम से ही निकाला जाना चाहिए।"
मनीषा का वर्कफ्रंट
बता दें कि मनीषा कोइराला 1 मई 2024 को आई नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में अपनी भूमिका को लेकर खूब प्रशंसा बटोरी। उनके एक्टिंग करियर और समाजिक संदेशों ने उन्हें सिर्फ़ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी एक प्रभावशाली आवाज़ बना दिया है।
– काजल सोम