Reveals: पंकज त्रिपाठी पर दिल हार बैठीं महुआ मोइत्रा! साथ कॉफी पीने का भेज चुकीं ऑफर, जानिए क्या कहा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर बड़ा क्रश है। उन्होंने अपने क्रश के बारे में खुलकर बात की।

Updated On 2025-08-04 19:15:00 IST

सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में खुलासा किया।

Pankaj Tripathi: राजनीति में अपनी तीखी और तेज-तर्रार अंदाज के लिए जानी जाने वालीं टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बड़ी खुलासा किया है। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें एक्टर पंकज त्रिपाठी पर जबरदस्त क्रश है और वह उनकी एक्टिंग बहुत पसंद करती हैं। उन्होंने एक्टर के साथ कॉफी पीने की भी इच्छा जताई थी। फिर क्या हुआ? जानिए...  

महुआ मोइत्रा का खुलासा

एक मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान महुआ ने बताया कि उन्हें पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग बेहद पसंद है। उन्होंने कहा,

“मैंने मिर्जापुर की पूरी सीरीज़ देखी। मुझे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भी वो बेहद पसंद आए। उन्होंने जो ग्रे और निगेटिव किरदार निभाए हैं, वो कमाल के हैं। वो मेरे क्रश हैं। मैं उन्हें सबसे कूल एक्टर मानती हूं।”

कॉफी के लिए भेजा था नोट
महुआ ने यह भी बताया कि उन्होंने पंकज त्रिपाठी को एक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने कॉफी पर मिलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा- "मैंने लिखा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आपसे कॉफी पर मिलना चाहती हूं। लेकिन जवाब नहीं आया। पता चला कि वो अलीबाग में रहते हैं और किसी से कॉफी पर नहीं मिलते।"

रवि किशन ने की मदद
महुआ ये भी बताया कि उन्होंने अभिनेता और सांसद रवि किशन से पंकज त्रिपाठी से बातचीत करवाने की गुज़ारिश की थी। रवि किशन ने उनकी फोन पर बात करवाई, लेकिन महुआ इतनी घबरा गईं कि उन्हें याद ही नहीं रहा कि उन्होंने उन्हें पहले नोट भी भेजा था।

पंकज त्रिपाठी की हालिया फिल्म
पंकज त्रिपाठी हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आए, जिसमें उनके साथ कोकणा सेन शर्मा थीं। इसके अलावा, क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 3 में भी उनकी वकालत करते हुए भूमिका की काफी सराहना हुई। वह जल्द ही मिर्जापुर: द फिल्म (2026) में ‘कालीन भैया’ के किरदार में वापसी करेंगे।

Tags:    

Similar News