Mahhi-Jay: 'आप मेरे क्या लगते हैं जो बताऊं?' जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों पर भड़कीं माही विज
अभिनेत्री माही विज ने जय भानुशाली संग तलाक की अटकलों पर पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने अफवाहों पर भड़ास निकालते हुए अपने रिश्ते पर बात की।
अभिनेत्री माही विज ने जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया।
Mahhi Vij on Divorce Rumours: अक्सर एंटरटेनमेंट जगत में ब्रेकअप और तलाक की अफवाहें पहले ही सामने आने लगती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली को लेकर तलाक की अफवाहें उड़ रही थीं जिसपर आखिरकार अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान माही ने स्पष्ट किया कि वह अपनी निजी जिंदगी पर हर किसी को जवाब देने की जिम्मेदारी नहीं समझतीं।
उन्होंने कहा, "अगर सच में ऐसा है भी, तो मैं आपको क्यों बताऊं? आप मेरे मामा लगते हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस भरेंगे?" माही ने यह भी बताया कि लोग बिना सच्चाई जाने उनके रिश्ते पर राय देने लगते हैं। कुछ उन्हें सही बताते हैं, तो कुछ जय को – लेकिन असली कहानी किसी को नहीं पता।
माही ने समाज के रवैये पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "यहां लोग सिंगल मदर्स और तलाक को लेकर अलग ही नजरिया रखते हैं। उन्हें लगता है अब ड्रामा होगा, कीचड़ उछाला जाएगा। क्यों? हर किसी को अपनी ज़िंदगी जीने का हक है।"
माही और जय की जोड़ी
माही विज ने 'लागी तुझसे लगन' में नकुशा और 'बालिका वधू' में नंदिनी जैसे किरदारों से पहचान बनाई। उन्होंने 2011 में जय भानुशाली से शादी की थी। 2017 में कपल ने एक लड़के राजवीर और एक लड़की खुशी, को गोद लिया था, और 2019 में उनकी बायोलॉजिलक बेटी तारा का जन्म हुआ।
यह जोड़ी नच बलिए 5 की विजेता रह चुकी है। माही झलक दिखला जा 4 और खतरों के खिलाड़ी 7 में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम किया है।