Mahesh Babu: महेश बाबू को रियल एस्टेट घोटाले में ₹34 लाख का कानूनी नोटिस, जानें पूरा मामला

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू एक बार फिर रियल एस्टेट कंपनी के प्रचार के चलते कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। अब इस मामले में अभिनेता को 34 लाख का कानूनी नोटिस मिला है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

Updated On 2025-07-07 11:27:00 IST

Mahesh Babu: साउथ अभिनेता महेश बाबू को तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिला उपभोक्ता आयोग की ओर से कानूनी नोटिस भेजा गया है। मामला एक रियल एस्टेट घोटाले से जुड़ा है, जिसमें एक डॉक्टर ने 34.8 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

दरअसल शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस प्लॉट के लिए उसने भुगतान किया, वह असल में है ही नहीं।

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला साई सूर्या डेवलपर्स नाम की कंपनी से जुड़ा है, जिसके लिए महेश बाबू ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि महेश बाबू के प्रचार के चलते उन्हें कंपनी पर भरोसा हुआ, और उन्होंने 34.8 लाख का भुगतान कर दिया। अब जब प्लॉट मौजूद नहीं है, तो इसे खरीदारों को गुमराह करने की श्रेणी में रखा गया है।

पहले भी उठ चुके हैं सवाल

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब महेश बाबू इस कंपनी के कारण सवालों के घेरे में फंसे हो। अप्रैल 2024 में ईडी ने अभिनेता से पूछताछ की थी। हालांकि, ईडी ने साफ किया था कि अभिनेता इस घोटाले में सीधे आरोपी नहीं हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हो सकता है कि महेश बाबू ने बिना ठोस जांच किए कंपनी को प्रमोट कर दिया हो। हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक महेश बाबू या उनकी टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

फिल्मों में क्या कर रहे हैं महेश बाबू?

महेश बाबू के फिल्मी करियर की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार साल 2023 की फिल्म 'गुंटूर करम' में नज़र आए थे। इन दिनों अभिनेता निर्देशक एस.एस. राजामौली की अगली बिग-बजट फिल्म 'SSMB29' में काम कर रहे हैं। इस जंगल एडवेंचर फिल्म को इंडियाना जोन्स जैसी थीम पर बताया गया है।

इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आने वाले हैं।




काजल सोम 


Similar News